latest-newsजयपुरदेशराजनीतिराजस्थान

सरकार के दो साल पूरे, सीएम भजनलाल शर्मा ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड

सरकार के दो साल पूरे, सीएम भजनलाल शर्मा ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड

शोभना शर्मा।  राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरकार के दो साल पूरे होने पर बड़ा राजनीतिक संदेश दिया है। जयपुर के ओटीएस परिसर स्थित नेहरू भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने सरकार की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया। इस दौरान सीएम ने दावा किया कि चुनाव के समय जनता से किए गए 392 संकल्पों में से 274 या तो पूरे किए जा चुके हैं या प्रगति पर हैं
सीएम के अनुसार, सरकार ने पांच साल में पूरे होने वाले 70 प्रतिशत काम सिर्फ दो साल में पूरा कर दिया है। इस आधार पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार “कहने वाली नहीं, करके दिखाने वाली” सरकार है।

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास और डीजीपी राजीव शर्मा भी उपस्थित रहे।

भ्रष्टाचार पर सख्ती: ‘मछलियां नहीं, बड़े मगरमच्छ पकड़े’

प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जल जीवन मिशन सहित कई योजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ था। उन्होंने कहा—
“पाइपलाइन से लेकर टेंडर तक के स्तर पर कमीशनखोरी चलती थी। हमने कहा था कि मछलियां ही नहीं, बड़े मगरमच्छ भी पकड़े जाएंगे। और आज वे पकड़े भी गए हैं, जेल भी गए हैं। आगे भी किसी को नहीं छोड़ेंगे।”

सीएम ने बताया कि पिछली सरकार की अनदेखी के कारण गरीबों को स्वच्छ पानी तक नहीं मिल पा रहा था। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पारदर्शिता को प्राथमिकता देते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।

नवाचार दिवस पर बोले—हर साल जनता को जवाब देना चाहिए

भजनलाल शर्मा ने कहा कि दो साल पहले उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया था और यह दिन उनके लिए विशेष है। उन्होंने बताया कि यह नवाचार दिवस भी है, इसलिए सरकार लगातार नए प्रयोग और सुधारों पर काम कर रही है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उल्लेख करते हुए कहा कि जनता के प्रति जवाबदेही लोकतंत्र की ताकत है और वे हर वर्ष जनता के सामने कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते रहेंगे।

पानी पर बड़ा काम: ईआरसीपी और रामजल सेतु परियोजना का जिक्र

सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने आते ही जल संकट दूर करने को प्राथमिकता दी। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने केवल राजनीति की, योजनाओं को लटकाए रखा और घोटाले किए।
सीएम ने कहा—
“कांग्रेस ने तो ईआरसीपी जैसी महत्वपूर्ण परियोजना को भी वर्षों तक लटकाए रखा।”

उन्होंने बताया कि केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार के साथ मिलकर उनकी सरकार ने रामजल सेतु परियोजना को तेजी दी है।
जनवरी 2024 में एमओयू और दिसंबर 2024 में एमओए पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं। इस परियोजना से संबंधित 26 हजार करोड़ रुपए के कार्यदेश जारी किए जा चुके हैं, जिससे काम तेजी से आगे बढ़ेगा।

यमुना जल परियोजना: कांग्रेस ने वादा किया, हमने काम शुरू किया

यमुना के पानी को लेकर सीएम ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक वोट तो लिए, लेकिन काम नहीं किया।
सीएम बोले—
“शेखावाटी के लोग तीन दशकों से यमुना के पानी का इंतजार करते रहे। हमने एमओयू किया और अब डीपीआर पर काम चल रहा है।”

उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ही पहली ऐसी सरकार है जिसने यमुना जल लाने की दिशा में ठोस काम शुरू किया।

पेपर लीक पर कार्रवाई—युवाओं में भरोसा वापस लाया

सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस शासन में हुई पेपर लीक घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश के युवा तबाह हो चुके थे और उनके भविष्य पर संकट गहरा गया था।
उन्होंने कहा—
“कांग्रेस के समय में आए दिन पेपर लीक होता था। युवा हताश थे। हमारी सरकार बनते ही एसआईटी का गठन किया गया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की गई।”
सीएम ने बताया कि उनकी सरकार ने सभी परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से आयोजित करवाईं, जिससे युवाओं में भरोसा लौटा है।

कानून व्यवस्था पर विपक्ष को घेरा

कानून व्यवस्था पर बोलते हुए सीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन में अपराध चरम पर था। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे थे और कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं।
सीएम ने कांग्रेस के एक पूर्व मंत्री का हवाला देते हुए कहा—
“उन्होंने विधानसभा में कहा था कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है। ऐसे बयान शर्मनाक थे।”

सीएम ने दावा किया कि उनकी सरकार के दो साल में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई है एवं पुलिस तंत्र मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य में महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।

जनता से किए वादों को पूरा करने का भरोसा

अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि उनकी सरकार जनता से किए सभी वादों को समय पर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि दो साल में जो उपलब्धियां हासिल हुई हैं, वे सरकार की इच्छाशक्ति और पारदर्शिता का प्रमाण हैं।
सीएम ने कहा कि आने वाले तीन साल में शेष कार्य भी पूरी गति से पूरे किए जाएंगे।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading