मनीषा शर्मा। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव परिणाम घोषित हो गए हैं, जिनमें एडवोकेट राजीव सोगरवाल ने बड़ी जीत दर्ज की है। वे बार एसोसिएशन के 42वें अध्यक्ष बने हैं और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महेंद्र शांडिल्य को 532 मतों से हराया। यह सोगरवाल का तीसरा चुनाव था, और इस बार अधिवक्ताओं ने उन पर भारी विश्वास जताते हुए उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी।
जीत के बाद सोगरवाल का बयान
जीत के बाद राजीव सोगरवाल ने कहा कि यह विजय अधिवक्ताओं के समर्थन और विश्वास का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वे बार एसोसिएशन में वकीलों की सुविधाओं, न्यायिक प्रक्रियाओं के सुगमीकरण और अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देंगे।
महासचिव पद पर दीपेश शर्मा की रिकॉर्ड जीत
इस चुनाव का सबसे बड़ा आकर्षण महासचिव पद पर एडवोकेट दीपेश शर्मा की ऐतिहासिक जीत रही। उन्होंने 2,748 मतों के बड़े अंतर से अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ते हुए रिकॉर्ड जीत दर्ज की। यह अंतर बार एसोसिएशन के चुनाव इतिहास में सबसे बड़ी बढ़त में से एक माना जा रहा है।
अन्य पदों पर भी जमकर मुकाबला
उपाध्यक्ष पद पर एडवोकेट अनुराग कलवाटिया और सुनिल शर्मा विजयी रहे। वहीं संयुक्त सचिव के पद पर हिमांशी मीणा ने जीत दर्ज कर अपनी सक्रियता और लोकप्रियता को सिद्ध किया। सभी विजयी उम्मीदवारों ने अधिवक्ता समुदाय को धन्यवाद देते हुए उनके हितों के लिए काम करने का संकल्प लिया।
सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ मतदान
राजस्थान हाईकोर्ट परिसर में पिछले कुछ दिनों से मिल रही बम धमाकों की धमकियों के चलते चुनाव के दौरान विशेष सतर्कता बरती गई। मतदान के दिन भी धमकी मिलने की सूचना सामने आई, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही मतदान केंद्र का सर्च ऑपरेशन कर उसे सुरक्षित कर दिया था। इसी कारण मतदान की प्रक्रिया बिना किसी व्यवधान के पूरी हो सकी।
85.92 प्रतिशत मतदान ने बढ़ाया उत्साह
चुनाव समिति के उप-चुनाव अधिकारी प्रेमचंद देवंदा के अनुसार, इस बार 17 पदों के लिए कुल 66 उम्मीदवार मैदान में थे। अध्यक्ष पद के लिए ही छह उम्मीदवार प्रतिस्पर्धा में शामिल थे। कुल 4,735 वोट पड़े, जो लगभग 85.92 प्रतिशत मतदान दर्शाते हैं। यह पिछले वर्षों की तुलना में काफी अधिक है, जो अधिवक्ताओं की सक्रियता का संकेत है।
सुबह से चली मतगणना, उत्साह के बीच घोषित हुए परिणाम
गुरुवार रात मतदान के बाद शुक्रवार सुबह से मतगणना प्रारंभ हुई। जैसे-जैसे परिणाम सामने आते गए, अधिवक्ताओं में उत्साह और जोश बढ़ता चला गया। अंततः आधिकारिक रूप से परिणाम घोषित किए गए और विजयी उम्मीदवारों के समर्थकों ने उनका स्वागत किया।
नए नेतृत्व से अधिवक्ताओं को बड़ी उम्मीदें
नए अध्यक्ष और महासचिव सहित पूरी टीम से अधिवक्ता समुदाय को बड़ी उम्मीदें हैं। सभी विजेताओं ने स्पष्ट किया है कि वे अधिवक्ताओं की समस्याओं, कोर्ट परिसर में सुविधाओं और पेशेगत मुद्दों को प्राथमिकता से उठाएंगे। संगठन में पारदर्शिता, सहयोग और संवाद को मजबूत करने पर भी जोर दिया जाएगा।


