latest-newsउदयपुरक्राइमदेशराजस्थान

राजस्थान पुलिस ने फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट को मुंबई से पकड़ा

राजस्थान पुलिस ने फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट को मुंबई से पकड़ा

शोभना शर्मा। उदयपुर के नामी चिकित्सक से फिल्म निर्माण के नाम पर कथित तौर पर 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के हाई-प्रोफाइल मामले में राजस्थान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, राजस्थान और मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम ने फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट को मुंबई में उनकी साली के घर से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि आरोपी को उदयपुर लाने के लिए राजस्थान पुलिस बांद्रा कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त करने की तैयारी में है। यह गिरफ्तारी इस केस में अब तक की सबसे महत्वपूर्ण प्रगति मानी जा रही है।

पहले जारी किया गया था नोटिस, नहीं मिला जवाब

इस मामले की जांच के दौरान उदयपुर पुलिस ने विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट सहित कुल छह लोगों को नोटिस भेजकर 8 दिसंबर तक उपस्थित होने के निर्देश दिए थे। लेकिन दिए गए नोटिस का कोई जवाब नहीं मिला और आरोपी पेश नहीं हुए। इससे पहले, इसी मामले में पुलिस ने विक्रम भट्ट के सहयोगी प्रोड्यूसर महबूब अंसारी और वेंडर संदीप विश्वनाथ त्रिभुवन को 17 नवंबर को मुंबई से गिरफ्तार किया था।

मामला कैसे शुरू हुआ

जानकारी के अनुसार उदयपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अजय मुर्डिया ने अपनी एंटरटेनमेंट कंपनी के तहत फिल्म निर्माण की योजना तैयार की थी। इसी दौरान उदयपुर के एक दलाल के माध्यम से उनकी मुलाकात बॉलीवुड से जुड़े लोगों से करवाई गई और दावा किया गया कि फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट कई फिल्मों के निर्माण का जिम्मा संभालेंगे। आरोप है कि भट्ट व उनकी टीम ने चार फिल्मों के निर्माण के नाम पर 44.29 करोड़ रुपये लिए और बड़े मुनाफे का भरोसा दिया।

फिल्म निर्माण में अनियमितता का आरोप

फिल्म प्रॉडक्शन के दौरान दो फिल्मों का निर्माण किया गया, जबकि तीसरी फिल्म बीच में ही रोक दी गई और चौथी फिल्म की शूटिंग शुरू भी नहीं हुई। जब डॉक्टर की ओर से अतिरिक्त फंड देने से इनकार किया गया, तो फिल्म निर्माण सामग्री जब्त करने और उसे बेचने की धमकी तक दी गई। आगे जांच में ऐसा भी सामने आया कि वेंडरों को अधिक भुगतान दिखाकर 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी की गई।

नामज़द आरोपियों की सूची

डॉ. मुर्डिया की शिकायत पर विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट, बेटी कृष्णा भट्ट, मुदित बुटहान, गंगेश्वर लाल श्रीवास्तव, अशोक दुबे और स्थानीय दलाल दिनेश कटारिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वर्तमान में पुलिस पूरे गिरोह की जांच करने और वित्तीय लेन-देन की पूरी श्रृंखला खंगालने में जुटी है।

आगे की कानूनी प्रक्रिया

पुलिस सूत्रों के अनुसार, ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद विक्रम भट्ट को उदयपुर लाया जाएगा, जहाँ उनसे पूछताछ आगे बढ़ेगी। जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि फिल्म प्रॉडक्शन बजट को लेकर हुई कथित हेराफेरी में और कौन-कौन शामिल था तथा धन का उपयोग कहाँ किया गया।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading