शोभना शर्मा। राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा रविवार को दौसा जिले के महुवा दौरे पर पहुंचे। इस दौरान दोनों नेताओं का जोरदार स्वागत किया गया। मीन भगवान मंदिर से अंबेडकर सर्किल तक शोभायात्रा निकाली गई, जहां जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाए। पूरे मार्ग पर जमकर नारेबाजी और उत्साह देखने को मिला। बाद में दोनों नेता अखिल भारतीय जाटव उत्थान समारोह में शामिल हुए।
कांग्रेस पर हमला, सत्ता में लौटने के उद्देश्यों पर सवाल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस पार्टी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता को डराकर, गुमराह कर और लालच देकर सत्ता में वापस आने का सपना देख रही है।
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा—
“कांग्रेस के नेताओं को जनता और समाज से कोई मतलब नहीं है। वे सिर्फ मौज-मस्ती, पैसा कमाने और भाई-भतीजावाद बढ़ाने के लिए राजनीति करते हैं। लेकिन हम देश और गरीबों की सेवा के लिए राजनीति में आए हैं। देश के हित में प्राण देने की जरूरत पड़े तो मैं और डॉ. प्रेमचंद बैरवा दोनों हमेशा तैयार हैं।”
पूर्व विधायक पर बिना नाम लिए हमला
भाषण के दौरान उन्होंने महुवा के पूर्व विधायक पर भी बिना नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि ऐसे नेता वाल्मीकि समाज के घर खाने का दिखावा करते हैं लेकिन असल में खाना खुद साथ लाते हैं और अपनी प्लेट लेकर जाते हैं।
उन्होंने कहा—
“ये लोग समाज सेवा का ढोंग करते हैं। इनसे सावधान रहने की जरूरत है। ये दिखावे के लिए आते हैं कि वाल्मीकि समाज के घर खाना खाया, जबकि सब कुछ नकली होता है।”
“हाथी की चाल चलता रहूंगा” विवादित बयान
अपने भाषण को आगे बढ़ाते हुए मंत्री मीणा ने बताया कि उन्हें रोजाना कई गालियां दी जाती हैं, लेकिन इससे उनका मनोबल नहीं टूटता। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा गालियां उन्हें महुवा क्षेत्र से मिलती हैं, लेकिन वे रुकने वाले नहीं हैं।
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा—
“मेरी मां कहा करती थीं— बेटा काम करता रह, गाली से गूमड़े नहीं होते। मेरे पिताजी कहा करते थे— हाथी अपनी चाल चलता है, उसके पीछे कुत्ते भौंकते रहते हैं। मैं भी हाथी की तरह चलता रहूंगा, रुकने वाला नहीं हूं।”
समाज सेवा को धर्म बताया
मंत्री मीणा ने कहा कि उन्होंने कई लोगों के दोहरे चेहरे देख लिए हैं और उन्हें अपनी सूची में जोड़ रखा है। उन्होंने दावा किया कि जो लोग उनके खिलाफ खड़े हैं, वे उनकी चाल या ताकत को समझ ही नहीं सकते।
उन्होंने आगे कहा—
“गरीबों की सेवा करना ही मेरा संकल्प है। रात-दिन गरीब का पेट पालना, उसकी मदद करना और उसके हक के लिए लड़ना ही मेरा धर्म है। सत्ता रहते या सत्ता के बाहर, यह सेवा जारी रहेगी।”


