मनीषा शर्मा। राजस्थान के किसानों के लिए गुरुवार का दिन बेहद महत्वपूर्ण रहा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा श्रीगंगानगर जिले के साधुवाली गांव पहुंचे, जहां उन्होंने गंगनहर जन शताब्दी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने गाजर मंडी और फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मंच से संबोधन करते हुए मुख्यमंत्री ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए राज्य में गन्ने की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया।
सीएम ने कहा कि श्रीगंगानगर जिले को अन्न का कटोरा कहा जाता है, जो महाराजा गंगासिंह के अथक प्रयासों से विकसित हुआ है। उन्होंने कहा कि यह जिला मूल रूप से किसान प्रधान है, लेकिन पूर्व सरकारों ने यहां की मांगों और समस्याओं पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया।
किसानों के लिए 1717 करोड़ की बड़ी सौगात
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गंगनगर प्रणाली के पुनरुद्धार के लिए 1717 करोड़ रुपये की सौगात का विवरण भी साझा किया। उन्होंने बताया कि सरकार ने जिन प्रमुख परियोजनाओं को मंजूरी दी है, उनमें शामिल हैं:
647 करोड़ रुपये फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण पर
300 करोड़ रुपये बीकानेर कैनाल के पुनरुद्धार पर
695 करोड़ रुपये सिंचाई क्षेत्र के स्वचालन पर
75 करोड़ रुपये क्षतिग्रस्त नहरों और नकारा खालों के पुनर्निर्माण पर
सीएम ने कहा कि श्रीगंगानगर के किसानों को कई वर्षों से सिंचाई जल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा था। इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद जिले में जल आपूर्ति में सुधार होगा और सिंचाई व्यवस्था मजबूत बनेगी।
कांग्रेस पर निशाना और किसानों की समस्याओं का जिक्र
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज किया। किसानों को पानी की कमी के लिए धरने-प्रदर्शन करने पड़े, जबकि भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही इन समस्याओं को प्राथमिकता में रखा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अन्नदाता को फकीर बनाने का काम किया, जबकि भाजपा सरकार किसानों की खुशहाली को अपनी नीतियों में सर्वोच्च स्थान देती है।
राजस्थान में गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने की घोषणा
कार्यक्रम की सबसे बड़ी घोषणा गन्ने के बढ़े हुए समर्थन मूल्य की रही। सीएम शर्मा ने बताया कि राज्य में गन्ने का समर्थन मूल्य 15 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया गया है। नई कीमतें इस प्रकार हैं:
अगेती किस्म: 401 रुपये से बढ़कर 416 रुपये प्रति क्विंटल
मध्यम किस्म: 391 रुपये से बढ़कर 406 रुपये प्रति क्विंटल
पछेती किस्म: 386 रुपये से बढ़कर 401 रुपये प्रति क्विंटल
उन्होंने कहा कि यह बढ़ोतरी किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आर्थिक मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
सीएम ने यह भी कहा कि राजस्थान कुसुम-A योजना में पूरे देश में प्रथम स्थान पर है। जल्द ही श्रीगंगानगर के किसानों को दिन में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी, जिससे कृषि कार्यों में तेजी आएगी।


