शोभना शर्मा। शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को सही करियर दिशा देने और उनके भविष्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से ‘My Career Advisor’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित करियर अवेयरनेस और गाइडेंस प्लेटफॉर्म है, जो न केवल कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों बल्कि शिक्षकों, अभिभावकों और काउंसलर्स के लिए भी उपयोगी साबित होगा। ऐप को शिक्षा मंत्रालय और NCERT–PSSCIVE द्वारा विकसित किया गया है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों की रुचि, योग्यता और कौशल के आधार पर उन्हें पर्सनलाइज्ड करियर सलाह उपलब्ध कराना है, ताकि वे अपने भविष्य को लेकर सही निर्णय ले सकें।
1500 से अधिक करियर विकल्पों की जानकारी
ऐप की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें विद्यार्थियों को 1500 से अधिक करियर विकल्पों और जॉब रोल्स की विस्तृत जानकारी मिलती है। इनमें आर्ट एंड डिजाइन, मीडिया, इंजीनियरिंग, बिजनेस, मार्केटिंग, हेल्थ, साइंस, स्पोर्ट्स, एजुकेशन, एनवायर्नमेंट, हॉस्पिटैलिटी, ट्रैवल और अन्य कई सेक्टर शामिल हैं। ऐप में क्रॉस-सेक्टरल रोजगार अवसरों और भविष्य में उभरती करियर संभावनाओं पर भी विस्तृत डेटा उपलब्ध है। इस ऐप को एंड्रॉइड प्ले स्टोर और आईओएस प्लेटफॉर्म से डाउनलोड किया जा सकता है।
तीन टेस्ट के जरिए विद्यार्थियों का सेल्फ-रिव्यू
ऐप विद्यार्थियों को तीन अलग-अलग टेस्ट के माध्यम से स्वयं का मूल्यांकन करने की सुविधा देता है। इनमें एप्टीट्यूड टेस्ट (20 मिनट), इंटरेस्ट टेस्ट (12 मिनट) और वैल्यूज टेस्ट (14 मिनट) शामिल हैं। इन मूल्यांकनों के आधार पर ऐप एआई आधारित करियर इनसाइट्स प्रदान करता है और विद्यार्थियों की योग्यता व रुचि से मेल खाने वाले करियर रोल्स की सूची उपलब्ध कराता है। इसमें कॉलेज डिग्री के साथ-साथ बिना डिग्री वाले करियर अवसर भी शामिल हैं, जिससे हर वर्ग के विद्यार्थी को सही मार्गदर्शन मिल सके।
प्रोफाइल बनाने और रिपोर्ट साझा करने की सुविधा
विद्यार्थी ऐप पर अपना प्रोफाइल तैयार कर सकते हैं, पसंदीदा करियर विकल्प सेव कर सकते हैं और सेल्फ-रिव्यू रिपोर्ट अभिभावकों, शिक्षकों व काउंसलर्स के साथ साझा कर सकते हैं। इससे करियर से संबंधित निर्णय सामूहिक रूप से और अधिक प्रभावी तरीके से लिए जा सकते हैं।
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताया कि My Career Advisor ऐप राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार करने, करियर जागरूकता बढ़ाने और सही योजना बनाने में सहायक साबित होगा। ऐप के माध्यम से विद्यार्थियों को समय रहते सही दिशा मिलने की उम्मीद है, जिससे उनका प्रोफेशनल भविष्य मजबूत हो सके।


