मनीषा शर्मा। राजस्थान के अजमेर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक बार फिर यह साबित किया है कि प्रदेश में रिश्वतखोरी के खिलाफ उसका अभियान लगातार मजबूत और प्रभावी तरीके से जारी है। गुरुवार को की गई कार्रवाई में एसीबी ने तकनीकी पर्यवेक्षक (इंजीनियर सुपरवाइजर) नैथूलाल महावर को प्रधानमंत्री सूरजमुखी मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सोलर पैनल से संबंधित फाइलों को आगे बढ़ाने के बदले रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने शिकायतकर्ता से 15,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसके बाद शिकायत मिलने पर ACB इंटेलिजेंस यूनिट ने गोपनीय तरीके से पूरी सूचना की जांच शुरू की। जांच के दौरान रिश्वत मांगने की पुष्टि होने पर ट्रैप की योजना तैयार की गई और तय समय पर एसीबी टीम ने आरोपी को 14,000 रुपये लेते हुए पकड़ लिया। मौके पर केमिकल टेस्ट भी किया गया, जिसने रिश्वत लेने के सबूत को और मजबूत कर दिया।
कैसे होती है ACB की ट्रैप कार्रवाई — बेहद गोपनीय और सटीक प्रक्रिया
राजस्थान ACB की ट्रैप कार्रवाई अपनी पारदर्शिता, गोपनीयता और तकनीकी सटीकता के लिए जानी जाती है। किसी शिकायतकर्ता द्वारा रिश्वत मांगने की सूचना देने के बाद सबसे पहले शिकायत का सत्यापन किया जाता है। यह सुनिश्चित किया जाता है कि आरोपी ने वास्तव में अवैध लाभ की मांग की है।
इसके बाद ‘प्रि-ट्रैप’ कार्रवाई की जाती है। इसमें पंच गवाहों की मौजूदगी में नोटों पर फिनॉलफ्थेलीन पाउडर लगाया जाता है और उनकी सीरियल नंबर का रिकॉर्ड तैयार किया जाता है। शिकायतकर्ता को निर्देशित किया जाता है कि वह पूर्व निर्धारित स्थान पर जाकर आरोपी को रकम सौंपे।
जैसे ही आरोपी पैसे अपने हाथ में लेता है, एसीबी टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लेती है। आरोपी के हाथ, जेब और अन्य जगहों का केमिकल टेस्ट किया जाता है। यदि पाउडर का रंग बदलता है, तो यह रिश्वत लेने का पुख्ता प्रमाण बन जाता है, जो बाद में कोर्ट में भी मजबूत सबूत के रूप में पेश किया जाता है। पूरी कार्रवाई वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ दस्तावेजीकृत की जाती है, ताकि किसी भी स्तर पर कोई संदेह न रहे।
ACB की जनअपील — भ्रष्टाचार रोकने में जनसहभागिता बेहद जरूरी
अजमेर एसीबी टीम ने इस कार्रवाई के बाद एक बार फिर आम जनता से अपील की है कि यदि किसी भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी द्वारा अवैध रूप से रिश्वत मांगी जाए तो तुरंत इसकी शिकायत करें। एसीबी ने आश्वासन दिया है कि शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है और हर शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई की जाती है।
शिकायत दर्ज कराने के लिए लोग निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
एसीबी हेल्पलाइन: 1064
राजस्थान एसीबी कंट्रोल रूम: 0141–2712309
एसीबी अजमेर यूनिट: 0145–2621064
एसीबी अधिकारियों का कहना है कि भ्रष्टाचार रोकने में जनता की भूमिका महत्वपूर्ण है। वे यह भी स्पष्ट करते हैं कि “रिश्वत मांगने वाला कहीं भी हो, किसी भी पद पर हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।”


