latest-newsदेशराजस्थान

राजस्थान के सूबेदार राम सिंह कसाना जम्मू-कश्मीर में सर्च ऑपरेशन के दौरान शहीद

राजस्थान के सूबेदार राम सिंह कसाना जम्मू-कश्मीर में सर्च ऑपरेशन के दौरान शहीद

मनीषा शर्मा। भारतीय सेना एक बार फिर राजस्थान के उस साहसी बेटे की शहादत पर गर्व महसूस कर रही है, जिसने देश की रक्षा करते हुए अपनी जान न्यौछावर कर दी। कोटपूतली जिले के सुंदरपुरा गांव के निवासी सूबेदार राम सिंह कसाना जम्मू-कश्मीर के रामबन बनियाल इलाके में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से शहीद हो गए। उनके पार्थिव शरीर को गुरुवार को पैतृक गांव लाया गया, जहां हजारों लोगों ने शहीद को अश्रुपूर्ण विदाई दी। गांव की गलियों में निकली तिरंगा यात्रा ने सभी की आंखें नम कर दीं।

23 राष्ट्रीय राइफल्स राजपूत में कर रहे थे सेवा

सूबेदार राम सिंह कसाना 23 राष्ट्रीय राइफल्स (राजपूत) में तैनात थे। वे पिछले कई वर्षों से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियानों का हिस्सा रहे थे। गुरुवार को बनियाल इलाके में चल रहे तलाशी अभियान के दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हुई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सेना के अधिकारियों ने बताया कि सूबेदार राम सिंह बेहद अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ सैनिक थे, जिन्होंने हर परिस्थिति में देशहित को प्राथमिकता दी।

सैन्य सम्मान के साथ अंतिम यात्रा

शहीद का पार्थिव शरीर जब कोटपूतली पहुंचा तो ज्योतिबा फुले चौक से लेकर सुंदरपुरा गांव तक हजारों ग्रामीणों ने तिरंगा यात्रा में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाए और भारत माता के जयकारे लगाए। पैतृक गांव सुंदरपुरा में राजकीय विद्यालय के पास सैन्य परंपरा अनुसार सूबेदार राम सिंह को अंतिम सलामी दी गई। सेना की टुकड़ी की ओर से तीन राउंड फायर कर सम्मान दिया गया और पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

सूबेदार राम सिंह अपने पीछे बुजुर्ग माता, पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। उनकी शहादत ने पूरे क्षेत्र को गम में डुबो दिया है, लेकिन साथ ही उनके साहस और समर्पण पर गर्व भी है।

राज्य सरकार की ओर से बड़ा ऐलान

शहीद के अंतिम संस्कार में सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ विशेष रूप से पहुंचे। उन्होंने सूबेदार के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने राज्य सरकार की ओर से सूबेदार के परिवार को 25 लाख रुपये की वित्तीय सहायता और उनके एक बच्चे को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की।

अंतिम संस्कार में विधायक हंसराज पटेल, जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई, कांग्रेस नेता देव कसाना सहित राजपूताना राइफल्स के मेजर मंकित सोकांत और कई जवान मौजूद रहे। सभी ने शहीद को नमन किया और परिवार को ढांढस बंधाया।

देश के लिए समर्पित रहा जीवन

सूबेदार राम सिंह कसाना ने अपनी पूरी जिंदगी देश की सेवा में लगा दी। उनकी बहादुरी, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता हमेशा याद रखी जाएगी। गांव के लोगों ने कहा कि राम सिंह सिर्फ एक सैनिक नहीं, बल्कि क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा थे। उनकी शहादत देश की सुरक्षा के लिए किए गए त्याग की याद हमेशा दिलाती रहेगी।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading