latest-newsदेश

DMRC में जनरल मैनेजर भर्ती 2025, रिटायर कर्मचारियों के लिए सुनहरा मौका; आवेदन 22 दिसंबर तक

DMRC में जनरल मैनेजर भर्ती 2025, रिटायर कर्मचारियों के लिए सुनहरा मौका; आवेदन 22 दिसंबर तक

शोभना शर्मा।  नौकरी से रिटायर होने के बाद दोबारा पेशेवर जीवन में लौटने का अवसर तलाश रहे अनुभवी इंजीनियरों के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की नई भर्ती एक महत्वपूर्ण मौका लेकर आई है। दिल्ली मेट्रो ने जनरल मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) के दो खाली पदों को भरने के लिए आधिकारिक भर्ती विज्ञापन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन पत्र भेजना होगा। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।

डेल्ही मेट्रो की ओर से निकली यह भर्ती इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले ऐसे अधिकारियों के लिए है, जिनका अनुभव लंबा और प्रोफेशनल स्तर पर महत्वपूर्ण रहा हो। एक बड़ी खासियत यह है कि यह भर्ती केवल वर्तमान में सेवा दे रहे अधिकारियों के लिए ही नहीं, बल्कि रिटायर हो चुके अनुभवी अधिकारियों के लिए भी खुली है, जिससे उन्हें दोबारा अपने कामकाजी अनुभव का उपयोग करने का अवसर मिलेगा।

पदों और योग्यता का पूरा विवरण

भर्ती के अनुसार पोस्ट कोड 01/GM/E के तहत जनरल मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) के कुल 02 पद स्वीकृत हैं। इन पदों पर नियुक्ति दो तरीकों से होगी:

  1. डेप्यूटेशन

  2. पोस्ट रिटायरमेंट कॉन्ट्रैक्चुअल एंगेजमेंट (PRCE)

डेप्यूटेशन के लिए योग्यता

डेप्यूटेशन की श्रेणी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार IRSEE/पूर्व IRSEE अधिकारी होने चाहिए और वर्तमान में किसी सरकारी संगठन या PSU में रेगुलर बेस लेवल 14 पद पर कार्यरत हों। इसके अलावा वे अधिकारी भी पात्र हैं जो डेप्यूटेशन के दौरान इसी लेवल पर कार्य कर चुके हैं।
रेलवे/पीएसयू/सरकारी संगठन में न्यूनतम 18 वर्षों का गजेटेड/एग्जीक्यूटिव स्तर का कार्य अनुभव अनिवार्य है। साथ ही लेवल 14 नॉन फंक्शनल एसएजी में कार्यरत अधिकारी भी आवेदन कर सकते हैं।

PRCE (रिटायर कर्मियों के लिए)

PRCE आधार पर आवेदन के लिए उम्मीदवार IRSEE या पूर्व IRSEE अधिकारी होने चाहिए।
इसके साथ उन्होंने रिटायरमेंट के समय CDA पे-स्केल लेवल 1,44,200 – 2,18,200 रुपए या इससे ऊपर सेवा की हो।
सरकारी संगठन/रेलवे/पीएसयू में कम से कम 18 वर्षों का कार्यकाल गजेटेड/एक्जीक्यूटिव स्तर पर पूरा होना आवश्यक है।

आयु सीमा और वेतन संरचना

श्रेणी

अधिकतम आयु

डेप्यूटेशन

55 वर्ष

PRCE (रिटायर भर्ती)

55 – 62 वर्ष

वेतन की बात करें तो:

  • डेप्यूटेशन पर चयनित उम्मीदवारों को पेरेंट डिपार्टमेंट पे और डेप्यूटेशन अलाउंस मिलेगा।

  • जबकि PRCE श्रेणी के उम्मीदवारों को 1,82,500 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा:

  1. पर्सनल इंटरव्यू

  2. मेडिकल फिटनेस एग्जामिनेशन

केवल वे उम्मीदवार चयनित माने जाएंगे जो इंटरव्यू और मेडिकल फिटनेस दोनों में सफल पाए जाएंगे।

आवेदन प्रक्रिया (ऑफलाइन)

ऑफलाइन आवेदन भेजने के लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देशों के अनुसार ADVT. No. DMRC/PERS/22/HR/2025 (216) से आधिकारिक DMRC एप्लिकेशन फॉर्मेट डाउनलोड करना होगा।
फॉर्म में नाम, पद, पोस्ट कोड, सर्विस, जन्मतिथि, पिता का नाम, मोबाइल, ईमेल आदि सभी डिटेल्स कैपिटल लेटर्स में भरनी होंगी।
भरा हुआ फॉर्म और आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर आवेदन पत्र इस पते पर भेजना होगा:

जनरल मैनेजर (HR) / प्रोजेक्ट
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
मेट्रो भवन, फायर ब्रिज लेन, बारहखंबा रोड, नई दिल्ली

फॉर्म 22 दिसंबर 2025 तक कार्यालय में पहुंच जाना चाहिए। अंतिम तिथि के बाद आए आवेदन अस्वीकार कर दिए जाएंगे।
उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी और नोटिफिकेशन DMRC की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading