शोभना शर्मा। साल 2025 के अंतिम महीने की शुरुआत राजस्थान के उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर लेकर आई है। पेट्रोलियम कंपनियों ने दिसंबर से ही LPG कॉमर्शियल सिलेंडरों के दाम में कमी की घोषणा की है। अपडेटेड रेट मंगलवार से राज्यभर में लागू हो गए हैं। कंपनियों ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 10 रुपए की कटौती की है, जिससे अब यह 1618.50 रुपए से घटकर 1608.50 रुपए में उपलब्ध होगा।
लगातार दूसरे महीने मिली राहत
पेट्रोलियम कंपनियों ने नवंबर में भी कॉमर्शियल सिलेंडर पर 5 रुपए की कमी की थी। दिसंबर में 10 रुपए और घटाए जाने के बाद दो महीनों में उपभोक्ताओं को कुल 15 रुपए का लाभ मिला है। कीमतों में यह गिरावट विशेष रूप से होटल, रेस्टोरेंट और कैटरिंग व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों को राहत देती दिखाई दे रही है, क्योंकि उनके संचालन खर्च में गैस एक बड़ा हिस्सा रखता है।
डिस्ट्रीब्यूटर्स ने पुष्टि की नई दर
राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष दीपक गहलोत ने बताया कि कंपनियों द्वारा जारी लेटेस्ट प्राइस लिस्ट के अनुसार नई दरें लागू हो चुकी हैं। राज्य में सभी गैस एजेंसियों को संशोधित प्राइस लिस्ट भेजकर इसी रेट पर बिल जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं
कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ते होने के बावजूद घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। फिलहाल घरेलू उपयोग के लिए 14.2 किलोग्राम वाला मानक सिलेंडर 856.50 रुपए में ही मिल रहा है। राज्य सरकार बीपीएल और उज्ज्वला योजना के लाभार्थी परिवारों को घरेलू गैस पर सब्सिडी प्रदान कर रही है, जिसके चलते पात्र उपभोक्ता रियायती दर पर सिलेंडर प्राप्त कर रहे हैं।
पूरा साल कारोबारियों के लिए सकारात्मक रहा
जनवरी से दिसंबर 2025 के बीच कॉमर्शियल सिलेंडर में कुल 223 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। साल की शुरुआत में इसकी कीमत 1831.50 रुपए थी, जो धीरे-धीरे घटती हुई दिसंबर में 1608.50 रुपए पर आ गई। इससे छोटे व्यापारियों से लेकर होटल उद्योग तक को राहत मिली है। दूसरी ओर घरेलू सिलेंडर इसी अवधि में 50 रुपए महंगा हुआ है, जिसकी कीमत जनवरी में 806.50 रुपए थी और अब 856.50 रुपए हो चुकी है।


