latest-newsअजमेरराजस्थान

मेयो कॉलेज की 150वीं वर्षगांठ: विंटेज कार शो, 7 करोड़ की एडवांस AI लैब का शुभारंभ

मेयो कॉलेज की 150वीं वर्षगांठ: विंटेज कार शो, 7 करोड़ की एडवांस AI लैब का शुभारंभ

मनीषा शर्मा, अजमेर ।  अजमेर स्थित मेयो कॉलेज अपनी 150वीं वर्षगांठ मना रहा है और इस ऐतिहासिक अवसर पर चार दिनों तक भव्य कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। 1875 में स्थापित इस संस्थान की नींव 1878 में रखी गई थी और इसे मूल रूप से राजघरानों के राजकुमारों को आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। आज भी यह स्कूल अपनी रॉयल विरासत और विश्वस्तरीय शिक्षा पद्धति के लिए जाना जाता है।

इस विशेष अवसर पर न केवल देश, बल्कि विदेशों में बसे हजारों पूर्व छात्र अजमेर पहुंचे हैं। लगभग 7000 एलुमिनाई अमेरिका, साउथ अफ्रीका, सिंगापुर और कई अन्य देशों से यहां आए हैं। यह अपने आप में एक उदाहरण है कि मेयो कॉलेज का प्रभाव और अपने छात्रों पर इसका प्रभाव कितना गहरा है।

मेयो एलुमिनाई आर्टिस्ट एसोसिएशन की भव्य आर्ट गैलरी

150वीं वर्षगांठ समारोह की सबसे खास आकर्षणों में से एक मेयो एलुमिनाई आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा लगाई गई आर्ट गैलरी है। इसमें अमेरिका और भारत सहित कई देशों के 40 से अधिक कलाकारों की पेंटिंग्स प्रदर्शित की गई हैं। इन पेंटिंग्स में राजा-महाराजाओं के चित्रों से लेकर वाइल्डलाइफ, धार्मिक, लैंडस्केप, घोड़े और विंटेज कारों जैसे कई विषय शामिल हैं। पेंटिंग्स की कीमतें 5,000 रुपए से लेकर 25 लाख रुपए तक हैं, जिससे यह प्रदर्शन कला प्रेमियों के लिए किसी खजाने से कम नहीं है।

गैलरी के फाउंडर हेमेंद्र सिंह के अनुसार, इसमें करौली के महाराज, मांडव की महारानी और अन्य राजघरानों की पेंटिंग्स भी प्रदर्शित की गई हैं। यह कला प्रदर्शनी छात्रों को प्रेरित करने और कला की नई संभावनाओं को समझने के उद्देश्य से लगाई गई है।

100 साल पुरानी विंटेज कारें बनी आकर्षण का केंद्र

मेयो कॉलेज के ग्राउंड में लगाई गई विंटेज कार प्रदर्शनी दर्शकों के लिए किसी टाइम मशीन की तरह है। इस प्रदर्शनी में पूरे भारत से चुनी गई लगभग 25 विंटेज कारें शामिल की गई हैं। सभी गाड़ियों में उनके मूल इंजन और पार्ट्स शामिल हैं, जो इन्हें और भी दुर्लभ बनाते हैं। सबसे खास कार दिलाहे विंटेज कार है, जो दुनिया में सिर्फ एक ही है। यह फ्रेंच कंपनी की छह सिलेंडर कार है और 1989 का मॉडल है। इसे प्रदर्शनी में जोधपुर के राजघराने के सदस्य वीर विक्रम सिंह द्वारा लाया गया है।

इसके अलावा मसूदा राजघराने के दिव्य राज सिंह की 1948 मॉडल विंटेज कार भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस कार की कहानी बेहद अनोखी है। उनके परिवार ने यह कार 1948 में खरीदी थी, लेकिन बाद में इसे बेच दिया गया। वर्षों बाद जब दिव्य राज सिंह को फोटो एल्बम में यह कार दिखाई दी तो उन्होंने इसकी खोज शुरू की और 50 साल बाद दिल्ली के एक कबाड़ी से 20 लाख में इसे दोबारा खरीदा। भारतीय बाजार में इसके पार्ट्स नहीं मिलने के कारण उन्होंने अमेरिका से पार्ट्स मंगवाए और इसे फिर से खूबसूरत रूप दिया। आज यह कार उनके परिवार की शान बन चुकी है।

मेयो कॉलेज में 7 करोड़ की एडवांस्ड AI लैब का उद्घाटन

प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मेयो कॉलेज ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए 7 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की गई एडवांस्ड AI लैब का शुभारंभ किया है। इस लैब का पूरा खर्च पुराने छात्रों ने मिलकर उठाया है, जो स्कूल के प्रति उनके लगाव और जिम्मेदारी को दर्शाता है। यह लैब अत्याधुनिक तकनीकों से सुसज्जित है। इसमें GPU-बेस्ड सर्वर, 3D प्रिंटर्स, ह्यूमनॉइड रोबोट बनाने की सुविधा और कई विशेष उपकरण मौजूद हैं। बच्चे यहां मानव जैसे रोबोट बनाना, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स की उन्नत तकनीक सीखेंगे।

भवन पूरी तरह सोलर एनर्जी से संचालित होगा और इसकी संरचना ऐसी बनाई गई है कि 46 प्रतिशत तक बिजली की बचत होगी। मेयो कॉलेज की यह ह्यूमन सेंट्रिक रोबोटिक्स एंड AI लैब देश की सबसे उन्नत शैक्षणिक लैबों में से एक है, जिसे इंडियन ग्रीन काउंसिल का प्लेटिनम सर्टिफिकेट भी मिल चुका है। इस अपग्रेडेड लैब का उद्घाटन जोधपुर के पूर्व राजघराने के सदस्य गज सिंह द्वारा किया गया। इसके संचालन के लिए एक विशेष स्टीयरिंग कमेटी बनाई गई है जिसमें दीप कपूरिया, जयदीप सिंह, जयदीप सामर्थ, केसी शर्मा और शरद भंडारी शामिल हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेयोनामा नाटक का मंचन

मेयो कॉलेज में आयोजित 150वीं वर्षगांठ समारोह सिर्फ तकनीकी और ऐतिहासिक प्रदर्शनों तक सीमित नहीं रहा। शाम को कांगड़ा एम्फीथिएटर में जूनियर स्कूल के छात्रों ने मेयोनामा नामक नाटक का मंचन किया, जिसमें मेयो कॉलेज के 150 वर्षों के इतिहास और उसकी गौरवशाली विरासत को खूबसूरती से पेश किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पेरेंट्स स्पेशल असेंबली से हुई, जिसके बाद आर्ट गैलरी का औपचारिक उद्घाटन फेमस आर्टिस्ट परेश मैती द्वारा किया गया।

जयपुर से अजमेर तक पूर्व छात्रों की साइकिल रैली

150 साल पूरे होने की खुशी में पूर्व छात्रों ने जयपुर से अजमेर तक एक साइकिल रैली भी निकाली। यह रैली मेयो कॉलेज के प्रति एलुमिनाई के जुड़ाव और उत्साह को दर्शाती है। रैली में शामिल पूर्व छात्रों ने कहा कि वे इस यादगार समारोह का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading