मनीषा शर्मा। राजस्थान में उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाओं ने सर्दी (Winter) का असर अचानक तेज कर दिया है। विशेष रूप से बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कई हिस्सों में तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है। शेखावाटी क्षेत्र—जिसे अपनी ठंडी हवाओं और सर्द मौसम के लिए जाना जाता है—एक बार फिर प्रदेश में सबसे ठंडा क्षेत्र बनकर उभर आया है। यहां न्यूनतम तापमान गिरकर 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे सर्दी सामान्य से काफी अधिक महसूस होने लगी है।
सबसे अधिक सर्दी सीकर और फतेहपुर में दर्ज हुई, जहां तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस पर रिकॉर्ड किया गया। उल्लेखनीय बात यह है कि यह तापमान राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू (5 डिग्री सेल्सियस) से भी कम रहा, जो इस बात का संकेत है कि मैदानी इलाकों में ठंड इस सीजन में तेजी से बढ़ रही है। मौसम केंद्र जयपुर ने बताया कि गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण उदयपुर, जोधपुर और अजमेर संभाग के कई जिलों में बादल छा सकते हैं। इससे तापमान में मामूली बढ़ोतरी भी संभव है, हालांकि शीतलहर का असर अभी भी कम नहीं होगा।
बीते 24 घंटे में राजस्थान के कई शहरों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। फतेहपुर (सीकर) सबसे ठंडा रहा जहां न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं सीकर शहर में तापमान 4 डिग्री, नागौर में 5.2 डिग्री, चूरू में 5.6, करौली में 7.1, दौसा में 6.5, झुंझुनूं में 7.5, लूणकरणसर (बीकानेर) में 4.5 और गंगानगर में 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अलवर में 6.5, पिलानी में 7 डिग्री और वनस्थली (टोंक) में 9.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
दिन के समय भी राहत नहीं मिल रही है। बर्फीली हवाओं के कारण प्रदेश में अधिकतम तापमान औसत से 4 डिग्री कम दर्ज किया गया। धूप होने के बावजूद दिन में भी सामान्य से कम तापमान महसूस किया गया। बुधवार को किसी भी जिले में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंच पाया। बाड़मेर सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा, हालांकि यह भी सामान्य से कम है।
जैसलमेर में अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री, जोधपुर में 27.4 डिग्री, जालौर में 28.1 डिग्री और नागौर व बीकानेर में 26.4 डिग्री दर्ज किया गया। चित्तौड़गढ़ में 26.3, कोटा में 24.3, पिलानी में 25.7, जयपुर में 25, अलवर में 25.8 और अजमेर व उदयपुर में 24.4 डिग्री तापमान रहा। भीलवाड़ा में अधिकतम तापमान केवल 24 डिग्री और हनुमानगढ़ में 25.2 डिग्री रहा।ं फतेहपुर में गुरुवार सुबह तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि बुधवार को यह 2.5 डिग्री था। यानी 24 घंटों में 3.7 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई। कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर के वैज्ञानिक डॉ. नरेंद्र पारीक ने बताया कि बादल छाने के कारण रात का तापमान थोड़ा बढ़ा है। हालांकि कस्बे के बाहरी क्षेत्रों में हल्का कोहरा दिखाई दिया, जो आगामी दिनों में बढ़ सकता है।
अब मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए महत्वपूर्ण पूर्वानुमान जारी किया है। 27 नवंबर को जालोर, सिरोही, पाली, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा और अजमेर में बादल छा सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी दर्ज हो सकती है। 28 नवंबर को इस मौसम बदलाव का प्रभाव पूर्वी राजस्थान के जिलों में भी देखने को मिल सकता है। दौसा, जयपुर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और उदयपुर में बादल छाने और हल्की बारिश की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के इन प्रभावों से रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन दिन का तापमान अभी भी सामान्य से कम रहने की उम्मीद है। हवाओं की दिशा में बदलाव के बाद एक बार फिर दिसंबर की शुरुआत में ठंड और तीव्र हो सकती है।


