latest-newsउदयपुरराजस्थान

उदयपुर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स- उत्तर प्रदेश और हरियाणा ने जीते स्वर्ण

उदयपुर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स- उत्तर प्रदेश और हरियाणा ने जीते स्वर्ण

शोभना शर्मा।  लेक सिटी उदयपुर इन दिनों खेलों के महासंग्राम का केंद्र बना हुआ है, जहां खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2024 के तहत देशभर से आए युवा खिलाड़ी विभिन्न खेल विधाओं में अपना दमखम दिखा रहे हैं। बुधवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन जूडो स्पर्धाओं ने पूरे माहौल में रोमांच भर दिया। एमबी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बने अटल बिहारी वाजपेयी इंडोर स्टेडियम में आयोजित मुकाबलों में सुबह से लेकर देर शाम तक खिलाड़ियों के बीच सांसें थाम देने वाली भिड़ंत देखने को मिली। मैदान में मौजूद दर्शकों ने ऊर्जा, उत्साह और तालियों के साथ खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

देखने को मिले जूडो के  दांव-पेंच

जूडो मैट पर खिलाड़ियों का समर्पण, मजबूत तकनीक, रुख बदलने की चपलता और रणनीति से भरे दांव-पेंच देखने को मिले। जूडो के पारंपरिक और आधुनिक मूवमेंट्स का संयोजन खिलाड़ियों ने बेहतरीन अंदाज में दिखाया, जिससे प्रतिस्पर्धाएं और अधिक रोचक बन गईं। कई मैच अंतिम क्षण तक बेहद कड़े रहे, जहां केवल एक अंक के अंतर ने नतीजे तय किए। दर्शक दीर्घा में बैठे छात्र, खिलाड़ियों के परिवार और खेल प्रेमी हर उत्कृष्ट मूव पर तालियां बजाते नजर आए। जूडो के विभिन्न भार वर्गों में पुरुष और महिला दोनों वर्गों की स्पर्धाओं ने बराबर उत्साह और जोश प्रदर्शित किया।

स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि जूडो में हिस्सा लेने के लिए देशभर के विश्वविद्यालयों से सैकड़ों खिलाड़ी उदयपुर पहुंचे हैं। उच्च स्तरीय भागीदारी के कारण मुकाबलों की गुणवत्ता उल्लेखनीय रही। अधिकारियों ने कहा कि खिलाड़ियों की फिटनेस, अनुशासन और मानसिक तैयारी इस वर्ष के खेलो इंडिया गेम्स के स्तर को और ऊंचा ले गई है। खिलाड़ियों और कोचिंग टीमों की पेशेवर प्रशिक्षण शैली और प्रतियोगिता की तैयारी स्टेडियम के हर कोने में दिखाई पड़ रही है।

आयोजन प्रभारी अधिकारी एवं उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि जूडो की विभिन्न स्पर्धाएं गुरुवार और शुक्रवार को भी आयोजित की जाएंगी। इनके बाद 28 नवंबर से बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू होगी। वॉलीबॉल के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए कोर्ट पर बुधवार को रेती बिछाने का कार्य पूरा किया गया और पोल तथा नेट व्यवस्थित तरीके से लगाए गए। मैदान की तैयारियों के बाद खिलाड़ियों और तकनीकी स्टाफ ने स्थल का निरीक्षण किया। प्रतियोगिता से पहले अभ्यास सत्र भी निर्धारित किए गए हैं।

हरियाणा और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का दबदबा 

दूसरे दिन जूडो मुकाबलों में कोटा ओपन यूनिवर्सिटी, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन सबसे अधिक प्रभावी रहा। खिलाड़ियों ने आत्मविश्वास और कौशल के दम पर स्वर्ण पदक अपने नाम किए और टैलेंट की चमक दिखाई। खेल विशेषज्ञों और विश्लेषकों का मानना है कि इन राज्यों के खिलाड़ियों की रणनीति, दिशा और फिटनेस अन्य टीमों के लिए चुनौतीपूर्ण सिद्ध हो रही है। बुधवार को मिली सफलता से खिलाड़ियों में जोश दोगुना हो गया है और सभी टीमों का ध्यान अब आगामी दिनों के महत्वपूर्ण मुकाबलों पर केंद्रित है।

प्रतियोगिता अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि गुरुवार और शुक्रवार को नॉकआउट और मेडल बाउट्स के चलते जूडो खेल और भी अधिक रोमांचक होगा। वहीं, बीच वॉलीबॉल के शुरू होने से उदयपुर का खेल उत्सव और विस्तृत हो जाएगा। लगभग हर आयोजन स्थल पर सुरक्षा, तकनीकी व्यवस्थाओं, मेडिकल सुविधाओं और दर्शकों के लिए सुविधाओं को उच्चस्तरीय रखा गया है ताकि प्रतिभागियों को विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान किया जा सके।

युवा खिलाड़ियों के लिए यह आयोजन न सिर्फ मेडल जीतने का अवसर है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल करियर स्थापित करने का मंच भी है। कई खिलाड़ियों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उदयपुर में आयोजन का वातावरण अन्य सभी खेल आयोजनों के मुकाबले कहीं अधिक अनुशासित और प्रेरणादायक है। खिलाड़ी प्रशिक्षण के साथ-साथ फिटनेस सपोर्ट, रिकवरी थेरेपी और डाइट मैनेजमेंट जैसी सुविधाओं का उपयोग कर रहे हैं, जो उनके प्रदर्शन में निखार ला रही हैं।

उदयपुर के खेल प्रेमियों के लिए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स एक बड़ा आकर्षण बने हुए हैं। जूडो प्रतियोगिता के दौरान दर्शकों की संख्या लगातार बढ़ती रही और आयोजन स्थल उत्साह से गूंजता रहा। कई स्कूल और कॉलेजों ने अपने छात्र-छात्राओं को खेल सीखने और प्रेरणा प्राप्त करने के लिए प्रतियोगिता देखने लाए। इससे स्थानीय प्रतिभाओं को भी उच्च स्तरीय खेल कला से परिचित होने का अवसर मिला।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading