शोभना शर्मा। भारतीय सेना ने 25 और 26 नवंबर को इंदिरा गांधी स्टेडियम, अलवर में दो दिवसीय आर्मी मेले का भव्य शुभारंभ किया। इस विशेष आयोजन का उद्देश्य आम नागरिकों, युवाओं और स्कूली बच्चों को सेना की कार्य प्रणाली, आधुनिक तकनीकी क्षमता और राष्ट्रीय सुरक्षा में सेना की महत्वपूर्ण भूमिका से अवगत कराना है। मेले में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर सैन्य जीवन को करीब से समझने का अवसर प्राप्त किया। यह आयोजन भारतीय सेना द्वारा देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए किए जा रहे अथक प्रयासों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने की पहल का हिस्सा है। सेना ने इस कार्यक्रम में न केवल अपने युद्धक उपकरण और मशीनरी प्रदर्शित की, बल्कि जनता को उन तकनीकों से भी परिचित कराया जिनका उपयोग वर्तमान समय में सैनिक ऑपरेशनों में किया जा रहा है।
राष्ट्रीय सुरक्षा में सेना की भूमिका को समझाने का प्रयास
इस आर्मी मेले का मुख्य लक्ष्य नागरिकों को भारतीय सेना की जिम्मेदारियों, कार्यशैली और महत्व से परिचित कराना रहा। सुरक्षा बलों की कार्य प्रणाली, युद्धक चुनौतियों और सीमाओं की रक्षा में आने वाली परिस्थितियों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। सेना का उद्देश्य युवाओं में सैन्य सेवा के प्रति रुचि विकसित करना है, ताकि वे भविष्य में राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित हो सकें। मेले का यह पहलू खासतौर पर स्कूली बच्चों और कॉलेज छात्रों के लिए आकर्षण का केंद्र बना, जिन्होंने सैनिकों से बातचीत की और उनके अनुभवों को सुना। इस आयोजन का एक महत्व यह भी है कि यह देश के उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है, जिन्होंने राष्ट्र रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। मेला उनकी वीरता, साहस और अनुशासन को सम्मानित करने का प्रतीक बनकर उभरा।
ऑपरेशन सिंदूर में उपयोग हुए ड्रोन का प्रदर्शन
मेले का सबसे बड़ा आकर्षण वह ड्रोन और उपकरण रहे, जिनका उपयोग हाल ही में संपन्न हुए ऑपरेशन ‘सिंदूर’ में किया गया था। ये आधुनिक ड्रोन सैनिकों को रियल-टाइम निगरानी, लोकेशन ट्रैकिंग और मिशन प्लानिंग में सहायता प्रदान करते हैं। लोगों ने इन ड्रोन को करीब से देखा और उनके संचालन व उपयोग के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही आधुनिक हथियारों, संचार उपकरणों और सेना में प्रयुक्त सुरक्षा तंत्रों का भी व्यापक प्रदर्शन किया गया, जिसे नागरिकों और छात्रों ने अत्यधिक उत्साह के साथ देखा।
उद्घाटन में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव सहित कई गणमान्य उपस्थित
मेले के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा, जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी सहित कई प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री यादव ने स्टॉलों का निरीक्षण किया, विभिन्न आधुनिक हथियारों और मशीनों को देखा तथा भारतीय सेना के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को सेना की ओर प्रेरित करते हैं और राष्ट्र सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं।
दो दिन तक सैन्य प्रदर्शन, बैंड शो और इंटरैक्टिव सत्र
दो दिवसीय आर्मी मेले में सैन्य बैंड का सजीव प्रदर्शन, सैनिकों के साथ संवाद सत्र, अत्याधुनिक तकनीक की प्रदर्शनी और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। युवाओं के लिए यह आयोजन विशेष रूप से उपयोगी रहा, जहां उन्होंने सेना में भर्ती प्रक्रियाओं, करियर अवसरों और सैन्य जीवन की चुनौतियों के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की।


