latest-newsदेश

ओरिएंटल इंश्योरेंस AO कंपनी में 300 पदों पर भर्ती, 1 दिसंबर से करें आवेदन

ओरिएंटल इंश्योरेंस AO कंपनी में 300 पदों पर भर्ती, 1 दिसंबर से करें आवेदन

मनीषा शर्मा।  सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख बीमा कंपनी ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (Administrative Officer – AO) के 300 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है। आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी और पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। यह भर्ती विशेष रूप से उन अभ्यर्थियों के लिए बेहतर मौका है जो बीमा क्षेत्र में स्थाई सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं।

कुल पदों का विवरण

पद का नाम

पदों की संख्या

AO (जर्नलिस्ट)

285

हिंदी ऑफिसर

15

कुल पद

300

इन पदों पर चयन होने के बाद उम्मीदवारों को कंपनी के विभिन्न क्षेत्रों में पोस्ट किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता

AO जर्नलिस्ट – किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation)
हिंदी ऑफिसर – हिंदी में पोस्ट ग्रेजुएशन या ग्रेजुएशन के दौरान हिंदी एक विषय के रूप में हो और इंग्लिश का ज्ञान अनिवार्य

योग्यता से संबंधित विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में देखी जा सकेगी।

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु : 21 वर्ष

  • अधिकतम आयु : 30 वर्ष

सरकारी नियमों के अनुसार SC, ST, OBC और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य, OBC, EWS : 1000 रुपये

  • SC, ST, दिव्यांग : 250 रुपये

फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन चार चरणों के आधार पर किया जाएगा –

  1. रिटन एग्जाम (Written Test)

  2. इंटरव्यू

  3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

  4. मेडिकल परीक्षण

लिखित परीक्षा के बाद योग्य अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन मेरिट के आधार पर होगा।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से आवेदन पूरा कर सकेंगे। आवेदन की सामान्य प्रक्रिया इस प्रकार होगी:

  • सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाएं

  • न्यू रजिस्ट्रेशन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन पूरा करें

  • यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें

  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

  • आवेदन शुल्क जमा करें

  • फॉर्म सबमिट कर भविष्य के लिए प्रिंट निकालकर रखें

नौकरी का शानदार अवसर

OICL एक प्रतिष्ठित सरकारी बीमा कंपनी है, ऐसे में इस भर्ती के माध्यम से उम्मीदवारों को बेहतरीन वेतन, ग्रोथ और जॉब सिक्योरिटी मिलेगी।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading