अजमेर जिले में बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों पर विशेष भर्ती शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। यह कैंप तहसील स्तर पर दो दिन आयोजित होगा, जिसमें जिले के साथ अन्य जिलों के युवा भी भाग ले सकेंगे। कैंप का आयोजन 25 नवंबर को राजकीय ITI अजमेर और 26 नवंबर को राजकीय महिला ITI अजमेर में किया जाएगा। दोनों दिन भर्ती प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी।
इस विशेष भर्ती शिविर में 10वीं पास, 10वीं फेल, वरिष्ठ माध्यमिक और ग्रेजुएट उम्मीदवार आसानी से आवेदन कर सकते हैं। वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह और सहायक भर्ती अधिकारी रामेश्वर लाल प्रजापति ने बताया कि इस कैंप में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की लंबाई 168 सेंटीमीटर, वजन 56 से 90 किलोग्राम, उम्र 19 से 40 वर्ष तथा सीना 80-85 सेंटीमीटर होना चाहिए।
नियुक्ति किन सेक्टर्स में मिलेगी
भर्ती के बाद चयनित उम्मीदवारों को एक महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद युवाओं को भारत सरकार के औद्योगिक क्षेत्रों, मल्टीनेशनल कंपनियों, मेट्रो प्रोजेक्ट्स, चित्तौड़गढ़ और कुंभलगढ़ किले, हवाई अड्डों, बंदरगाहों सहित कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में नियुक्ति मिलेगी।
जिन युवा उम्मीदवारों की इच्छा जिले के बाहर काम करने की है, उनके लिए भी यह भर्ती बड़ा अवसर साबित होगी। उम्मीदवारों को 65 वर्ष की उम्र तक नौकरी दी जाएगी, जिससे लंबे समय तक रोजगार की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति 8619863856 पर संपर्क कर सकते हैं।
वेतन और अन्य सुविधाएं
सुरक्षा जवान के पद पर चयनित कैंडिडेट्स को 14,000 से 24,000 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा। वहीं सुरक्षा सुपरवाइजर को 15,000 से 32,000 रुपए तक सैलरी मिलेगी।
इसके साथ ही कर्मचारियों को पीएफ, पेंशन, ग्रेच्युटी, बीमा सुविधा, सालाना वेतन वृद्धि, आवास और मेस जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।


