शोभना शर्मा। राजस्थान के सीकर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्याम धाम खाटूश्यामजी के भक्तों के लिए हरियाणा रोडवेज ने बड़ी सौगात दी है। अब हरियाणा और राजस्थान के हजारों श्रद्धालु सीधे बस सेवा के माध्यम से खाटूश्यामजी मंदिर पहुंच सकेंगे। नारनौल और नांगल चौधरी से शुरू की गई यह नई बस सेवा हरियाणा के कई गांवों और राजस्थान के प्रमुख कस्बों से होती हुई सीधे बाबा श्याम के दरबार तक पहुंचेगी। इस सुविधा के शुरू होते ही दोनों राज्यों के भक्तों में उत्साह दिखाई दे रहा है।
खाटू धाम में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु आते हैं और फाल्गुन मेले जैसे आयोजनों में यह संख्या लाखों तक पहुंच जाती है। अब तक हरियाणा क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं को कई बार बस बदलनी पड़ती थी या महंगी टैक्सी लेनी पड़ती थी। नई सीधी बस सेवा इस परेशानी को खत्म कर देगी और भक्तों को अधिक सहज और सस्ते यात्रा विकल्प प्रदान करेगी।
नांगल चौधरी बस अड्डे से शुरू हुई नई सुविधा
हाल ही में नांगल चौधरी में नए बस अड्डे का उद्घाटन किया गया था। इसी अवसर पर हरियाणा रोडवेज ने खाटूश्यामजी के लिए प्रतिदिन चलने वाली नई सीधी बस सेवा शुरू कर दी। सेवा शुरू होते ही बस स्टैंड पर भक्तों का उत्साह देखने लायक था। श्रद्धालुओं ने ड्राइवर और कंडक्टर का स्वागत कर इसे लंबित मांगों की पूर्ति बताया। स्थानीय लोगों का कहना है कि खाटू जाने का यह इंतजार कई सालों बाद पूरा हुआ है।
सुविधाजनक रूट: हरियाणा से राजस्थान की धार्मिक यात्रा
नारनौल डिपो से चलने वाली यह बस हरियाणा के ग्रामीण इलाकों और राजस्थान के कस्बों से होकर गुजरेगी, जिससे भक्तों के साथ-साथ स्थानीय यात्रियों को भी बड़ा लाभ मिलेगा। बस का रूट इस प्रकार है—
नारनौल → नांगल चौधरी → लुजोता → शहबाजपुर → दोस्तपुर → दोखेरा → दलपतपुरा → रामपुरा → खरकड़ा → पाटन → नीमकाथाना → चला → खंडेला मोड़ → पलसाना → खाटूश्यामजी मंदिर
यह रूट उन हजारों ग्रामीणों के लिए भी मददगार है जिन्हें रोजमर्रा के लिए आवागमन की जरूरत होती है। सड़क मार्ग से नियमित रूप से खाटू पहुंचने वाले व्यापारियों और दुकानदारों के लिए भी यह सेवा राहत लेकर आई है।
डेली टाइम टेबल और यात्रा समय
हर दिन बस नारनौल से सुबह 7 बजे रवाना होगी। इसके बाद नांगल चौधरी से 7:30 बजे खाटूश्यामजी के लिए प्रस्थान करेगी। अनुमानित रूप से बस सुबह 10:30 बजे खाटूश्यामजी पहुंचेगी। भक्त दर्शन करने और कुछ समय विश्राम के बाद दोपहर 12 बजे बस वापस लौटेगी। वापसी में नांगल चौधरी तीन बजे पहुंचेगी और इसके बाद नारनौल के लिए प्रस्थान करेगी। रात में नारनौल में ठहराव के बाद अगली सुबह फिर यह बस खाटू के लिए निकल जाएगी।
किराया मात्र 130 रुपये
नांगल चौधरी से खाटूश्यामजी तक का किराया सिर्फ 130 रुपये रखा गया है। यह कम किराया उन लोगों के लिए बड़ी राहत है जिन्हें अब तक महंगी टैक्सी लेनी पड़ती थी या अन्य बसों का रूट बदलना पड़ता था। रोडवेज अधिकारियों के अनुसार उद्देश्य श्रद्धालुओं को किफायती और सुगम यात्रा सुविधा देना है।
भक्तों में उत्साह और संतोष
इस बस सेवा के शुरू होते ही हरियाणा और राजस्थान दोनों राज्यों में भक्तों की खुशी साफ दिखाई दे रही है। श्रद्धालुओं का कहना है कि अब बिना अतिरिक्त खर्च और बिना किसी परेशानी के सीधे बाबा श्याम के दरबार पहुंचना आसान हो गया है। कई भक्तों ने इसे रोडवेज का सराहनीय कदम बताया और कहा कि यह सुविधा लंबे समय से इंतजार में थी।
श्याम दर्शन अब और भी सहज
नई बस सेवा भक्तों की यात्रा को न सिर्फ सुविधाजनक बनाएगी, बल्कि क्षेत्रीय व्यापार और कस्बों के बीच आवागमन पर भी सकारात्मक असर डालेगी। हरियाणा रोडवेज की यह पहल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी और भक्तों को सुरक्षित, आरामदायक और सीधी यात्रा का भरोसा देगी।


