शोभना शर्मा। राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार के वित्त विभाग ने कंप्यूटर अनुदेशक के कुल 2300 पदों पर भर्ती की अनुमति दे दी है। इन पदों में 2000 बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक और 300 वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक शामिल होंगे। शिक्षा विभाग ने इससे अधिक पदों के लिए प्रस्ताव भेजा था, लेकिन वित्त विभाग ने समीक्षा के बाद केवल 2300 पदों पर मंजूरी दी है।
शिक्षा विभाग ने पहले बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के 3427 पद और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के 315 पद सृजित करने का प्रस्ताव तैयार किया था। हालांकि, वित्त विभाग ने उपलब्ध संसाधनों और मौजूदा आवश्यकताओं को देखते हुए सीमित पदों पर ही सीधी भर्ती की स्वीकृति प्रदान की। मंजूरी मिलने के बाद अब शिक्षा विभाग जल्द ही भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड को औपचारिक अनुरोध भेजेगा। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है, जिससे अभ्यर्थियों को समय पर आवेदन का अवसर मिल सकेगा।
लाइब्रेरियन भर्ती में 100 पद बढ़े
इसी बीच, राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने लाइब्रेरियन ग्रेड-III भर्ती में भी महत्वपूर्ण बदलाव किया है। पहले इस भर्ती में 548 पद स्वीकृत थे, जिन्हें बढ़ाकर अब 648 पद कर दिया गया है। अतिरिक्त 100 पदों के शामिल होने से कई नए अभ्यर्थियों को चयन का अवसर मिलेगा।
जेईई मेन 2026: फॉर्म सुधार 1 दिसंबर से
उच्च शिक्षा से जुड़े छात्रों के लिए भी महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। जेईई मेन 2026 परीक्षा आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार की विंडो 1 दिसंबर से 2 दिसंबर रात 11:50 बजे तक खुली रहेगी। यह विद्यार्थियों के लिए पहला और अंतिम मौका होगा, इसलिए विशेषज्ञों ने विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।
एनटीए ने स्पष्ट किया है कि यदि जेईई मेन की परीक्षा तिथि किसी राज्य स्तरीय या राष्ट्रीय परीक्षा के साथ टकराती है, तब भी निर्धारित तिथि में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
सुधार प्रक्रिया में कुछ विवरण बदले नहीं जा सकेंगे, जैसे—मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, स्थायी और वर्तमान पता, आपातकालीन संपर्क जानकारी तथा फोटोग्राफ।
परीक्षार्थी अपने नाम, पिता या माता के नाम में से केवल एक में सुधार कर सकेंगे।
वहीं 10वीं–12वीं की मार्कशीट, पैन नंबर, परीक्षा माध्यम, परीक्षा शहर, जन्मतिथि, जेंडर, कैटेगरी, सब-कैटेगरी और सिग्नेचर जैसे विवरणों में संशोधन की अनुमति होगी। यदि अतिरिक्त शुल्क लागू होगा तो उसे जमा करना आवश्यक होगा।
शिक्षा विशेषज्ञों ने इंप्रूवमेंट दे रहे विद्यार्थियों को सलाह दी है कि आवेदन में ‘अपीयरिंग’ के बजाय ‘पास्ड/उत्तीर्ण’ विकल्प ही चुनें, जैसा कि आधिकारिक एफएक्यू में स्पष्ट किया गया है।


