शोभना शर्मा। बॉलीवुड के महान कलाकार और सिनेमा जगत के सबसे सम्मानित अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहे धर्मेंद्र ने सोमवार सुबह मुंबई के जुहू स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। न्यूज एजेंसी IANS ने उनके निधन की पुष्टि की, जिसके बाद पूरे फिल्म जगत, राजनीतिक हस्तियों और देशभर के उनके प्रशंसकों में शोक की लहर फैल गई।
धर्मेंद्र को भारतीय सिनेमा में ‘ही-मैन’ के नाम से जाना जाता था और उन्होंने अपने छह दशक से अधिक लंबे करियर में हिंदी फिल्मों को कई यादगार किरदार दिए। उनका जाना भारतीय फिल्म उद्योग के लिए एक अपूरणीय क्षति माना जा रहा है।
परिवार जुटा, बॉलीवुड कलाकारों का पहुंचना जारी
अभिनेता के निधन की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य जुहू स्थित घर में इकट्ठा हो गए। बेटी ईशा देओल समेत सभी करीबी रिश्तेदार अंतिम दर्शन के लिए मौजूद हैं। इस दुखद घड़ी में परिवार को सांत्वना देने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे उनके घर और श्मशान घाट पहुंच रहे हैं।
अमिताभ बच्चन, आमिर खान, सनी देओल के कई फिल्मी साथी और उद्योग से जुड़े लोग भी श्मशान पहुंचे हैं। वहीं परिवार की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए धर्मेंद्र के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है ताकि भीड़ और मीडिया संस्थानों को नियंत्रित किया जा सके।
स्वास्थ्य बिगड़ने पर भर्ती हुए थे अस्पताल
परिवार के नजदीकी सूत्रों के अनुसार, धर्मेंद्र की तबीयत 12 नवंबर को अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की सलाह के बावजूद परिवार की इच्छा पर उन्हें कुछ दिनों बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया और उनका इलाज घर पर ही जारी रखा गया।
बीमारी से लगातार लड़ रहे धर्मेंद्र की सेहत पिछले कुछ समय से कमजोर होती जा रही थी। घर पर उपचार के दौरान ही सोमवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से उनके चाहने वालों में गहरा दर्द है, क्योंकि धर्मेंद्र वह नाम थे जिन्होंने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दीं और अपने अभिनय से पीढ़ियों तक दर्शकों को प्रभावित किया।
अंतिम फिल्म का पोस्टर आज ही हुआ रिलीज
धर्मेंद्र के निधन की खबर और भी भावुक इसलिए कर रही है क्योंकि उनकी आने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ का मोशन पोस्टर आज ही रिलीज हुआ था। इस पोस्टर में उनका वॉइस नोट भी शामिल है, जिसे सुनकर उनके फैंस भावुक हो उठे। सोशल मीडिया पर भी लोग उनकी आवाज सुनते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
धर्मेंद्र का यह प्रोजेक्ट अब उनके जीवन की आखिरी फिल्म साबित होगी और उनके प्रशंसकों के लिए यह और भी भावनात्मक महत्व रखेगा।


