latest-newsजयपुरदेशराजस्थानस्पोर्ट्स

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025: राजस्थान पहली बार करेगा मेजबानी

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025: राजस्थान पहली बार करेगा मेजबानी

मनीषा शर्मा । राजस्थान पहली बार खेलों के इतने बड़े आयोजन की मेजबानी करने जा रहा है। 24 नवंबर 2025 से 5 दिसंबर 2025 तक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (KIUG 2025) का आयोजन राज्य के 7 प्रमुख शहरों में किया जाएगा। इसमें देशभर की 200 से अधिक यूनिवर्सिटीज़ के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। लगभग 5 हजार खिलाड़ियों समेत कुल 7 हजार से ज्यादा प्रतिभागी विभिन्न खेलों में अपना दमखम दिखाएंगे।

इस महाकुंभ की ओपनिंग सेरेमनी 24 नवंबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। समारोह को खास और यादगार बनाने के लिए ड्रोन शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम और बॉलीवुड सिंगर्स की परफॉर्मेंस रखी गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि आम जनता के लिए इस कार्यक्रम में प्रवेश पूरी तरह से निःशुल्क रहेगा। बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया है।

खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने रविवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में तैयारियों का निरीक्षण करते हुए बताया कि राजस्थान पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी कर रहा है और राज्य इसे ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से राजस्थान के स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर और खेल संस्कृति को नया आयाम मिलेगा।

7 शहरों में होंगे 24 खेल

इन खेलों में एथलेटिक्स, फुटबॉल, हॉकी, तैराकी, बैडमिंटन, जूडो, तीरंदाजी, शूटिंग, कबड्डी, कुश्ती, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, बीच वॉलीबॉल, मल्लखम्भ, भारोत्तोलन, तलवारबाजी, योगासन, बॉक्सिंग, बास्केटबॉल, साइकिलिंग, रग्बी, केनोइंग-कयाकिंग और अन्य शामिल हैं। खो-खो को प्रदर्शन खेल के रूप में शामिल किया गया है।

किस शहर में कौन-सा खेल

शहरखेल
जयपुरएथलेटिक्स, शूटिंग, तीरंदाजी, हॉकी, साइकिलिंग, फुटबॉल, बैडमिंटन, तैराकी, टेनिस, मल्लखम्भ, बास्केटबॉल
अजमेररग्बी, खो-खो
उदयपुरजूडो, बीच वॉलीबॉल, केनोइंग-कयाकिंग
बीकानेरकबड्डी, भारोत्तोलन
जोधपुरयोगासन, टेबल टेनिस
कोटातलवारबाजी, वॉलीबॉल
भरतपुरबॉक्सिंग, कुश्ती

हर शहर में स्थानीय स्तर पर भी आयोजन को लेकर उत्साह दिख रहा है। सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों के छात्र खेलों को करीब से देखने और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए तैयार हैं।

राजस्थान के लिए बड़ा अवसर

यह आयोजन राज्य में खेल पर्यटन को बढ़ावा देगा और युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं का अनुभव प्रदान करेगा। साथ ही, यह आयोजन देशभर के युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मंच साबित होगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading