latest-newsअजमेरराजस्थान

सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी: 17 सदस्यीय टीम घोषित, अजमेर के दो खिलाड़ी शामिल

सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी: 17 सदस्यीय टीम घोषित, अजमेर के दो खिलाड़ी शामिल

मनीषा शर्मा, अजमेर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की प्रतिष्ठित टी20 घरेलू प्रतियोगिता सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। इस टीम में अजमेर जिले से दो युवा खिलाड़ियों – अजय राज और साहिल दीवान को जगह मिली है। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने निरंतर प्रदर्शन के दम पर टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीता और अब राजस्थान की ओर से खेलते हुए अपना कौशल दिखाने को तैयार हैं। राजस्थान की टीम अपनी मुहिम की शुरुआत 26 नवंबर से करेगी, जहां अहमदाबाद में उसका पहला मुकाबला तमिलनाडु से खेला जाएगा। घरेलू सीजन में मजबूत टीमों में से एक मानी जाने वाली तमिलनाडु के खिलाफ यह मैच राजस्थान के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है।

अजमेर के दो उभरते सितारे

अजय राज टीम में ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत अजमेर के मयूर स्कूल से की और उसके बाद अंडर-23 और रणजी ट्रॉफी टीम में प्रदर्शन कर अपनी पहचान स्थापित की। वहीं साहिल दीवान एक बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में टीम का हिस्सा बने हैं। उन्होंने मेयो कॉलेज अजमेर से क्रिकेट सीखते हुए धीरे-धीरे राज्य स्तर पर अपनी जगह बनाई। गेंदबाजी के साथ-साथ उपयोगी बल्लेबाजी भी उनकी खासियत मानी जाती है। इन दोनों खिलाड़ियों का चयन अजमेर सहित पूरे राजस्थान के क्रिकेट प्रेमियों के लिए गर्व का विषय है।

टीम का नेतृत्व मानव सुथार के हाथों में

राजस्थान टीम की कमान अनुभवशाली खिलाड़ी मानव सुथार (श्रीगंगानगर) को सौंपी गई है। उनके साथ दीपक हुड्डा को उपकप्तान नियुक्त किया गया है, जो राष्ट्रीय और आईपीएल स्तर पर अपने प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं।

राजस्थान की 17 सदस्यीय घोषित टीम

  1. मानव सुथार – कप्तान (श्रीगंगानगर)

  2. दीपक हुड्डा – उपकप्तान (प्रोफेशनल)

  3. महिपाल लामरोर – नागौर

  4. कार्तिक शर्मा – भरतपुर

  5. रामनिवास गोलाड़ा – जयपुर

  6. राम मोहन चौहान – नागौर

  7. अजय सिंह कुकाना – श्रीगंगानगर

  8. अशोक शर्मा – जयपुर

  9. आकाश सिंह – भरतपुर

  10. अजय राज सिंह – अजमेर

  11. साहिल दीवान – अजमेर

  12. भरत शर्मा – सीकर

  13. कुनाल सिंह राठौड़ – कोटा

  14. सचिन यादव – अलवर

  15. कमलेश नागरकोटी – जयपुर

  16. शुभम गढ़वाल – जोधपुर

  17. राहुल चाहर – भरतपुर

यह टीम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और ऑलराउंड क्षमताओं का बेहतरीन संतुलन प्रस्तुत करती है।

सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी: एक महत्वपूर्ण मंच

यह घरेलू टी20 प्रतियोगिता BCCI द्वारा 2006-07 में शुरू की गई थी और इसका नाम भारत के प्रसिद्ध टेस्ट खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली के सम्मान में रखा गया। यह टूर्नामेंट कई भारतीय खिलाड़ियों के लिए आईपीएल और भारतीय टीम तक जाने की मजबूत सीढ़ी साबित हो चुका है। कई युवा खिलाड़ी इस मंच पर शानदार प्रदर्शन कर दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच चुके हैं।

राजस्थान से उम्मीदें

इस बार राजस्थान की टीम में घरेलू स्तर पर मजबूत और अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा ऊर्जा का मिश्रण मौजूद है। खासकर दीपक हुड्डा, राहुल चाहर और कमलेश नागरकोटी जैसे खिलाड़ियों से मैच विजेता प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। अजय राज और साहिल दीवान जैसे युवा खिलाड़ियों के पास भी खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading