मनीषा शर्मा। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अब राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में सप्ताह में एक दिन छात्रों और शिक्षकों को स्थानीय वेशभूषा में स्कूल आना होगा। यह निर्णय राजस्थान की संस्कृति और स्थानीय हस्तकला के प्रोत्साहन के उद्देश्य से लिया गया है। मंत्री के अनुसार, इस दिन यूनिफॉर्म की अनिवार्यता नहीं होगी, बल्कि जहां तक संभव हो, प्रत्येक छात्र-शिक्षक स्थानीय निर्मित कपड़े पहनकर आएंगे। इस संबंध में सरकार द्वारा आदेश जारी किए जा चुके हैं और जल्द ही इसे सभी जिलों में लागू कर दिया जाएगा।
अजमेर दौरे पर मीडिया से बातचीत के दौरान दिलावर ने कहा कि राजस्थान की परंपरागत संस्कृति दुनिया भर में अनूठी पहचान रखती है। ऐसे में विद्यार्थियों को भी अपनी लोकल पहचान से जोड़ने की जरूरत है। यह पहल न केवल बच्चों में संस्कृति के प्रति सम्मान बढ़ाएगी बल्कि स्थानीय वस्त्र उद्योग और कारीगरों को भी बढ़ावा देगी।
निजी स्कूल में घटना पर प्रतिक्रिया
मंत्री दिलावर ने मयूर स्कूल में छात्र के साथ हुई घटना को लेकर कहा कि इस मामले की जांच पुलिस करेगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई होगी। उन्होंने निजी स्कूलों को भी सलाह दी कि छात्रों से जुड़े किसी भी संवेदनशील मामले में तुरंत संज्ञान लेना चाहिए।
SIR पर कांग्रेस के विरोध को लेकर तीखे बयान
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) पर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे विरोध को लेकर मंत्री ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि SIR का उद्देश्य फर्जी या दोहरे नामों को हटाकर मतदाता सूची को शुद्ध करना है। मृत व्यक्तियों के नाम भी हटाए जाएंगे, ताकि चुनावी प्रक्रिया अधिक पारदर्शी हो सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसलिए परेशान है क्योंकि संदिग्ध मतदाताओं के नाम कट सकते हैं।
मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बांग्लादेशी, पाकिस्तानी और आपराधिक तत्वों को भी सूची में शामिल कर रखा है। इसी चिंता के चलते कांग्रेस इस अभियान का विरोध कर रही है। दिलावर ने कहा कि चोर की दाढ़ी में हमेशा तिनका होता है और कांग्रेस की दाढ़ी में ऐसा तिनका है जो उनकी घबराहट को दिखाता है।
अधिकारियों से अपील: बिना तनाव काम करें
दिलावर ने SIR में लगे कर्मचारियों और अधिकारियों को सलाह दी कि वे तनाव मुक्त होकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उनका कहना था कि यह कोई भारी-भरकम काम नहीं है, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने का एक आवश्यक कदम है। उन्होंने प्रशासन से भी कहा कि कर्मचारियों पर भय या दबाव बनाकर काम न लिया जाए।
धर्मांतरण कानून पर भी सरकार का रुख साफ
धर्मांतरण रोकथाम कानून पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार ने इस कानून के माध्यम से हिंदू समाज को संरक्षण देने का प्रयास किया है और राज्यपाल ने भी इसे मंजूरी दे दी है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह पहले भी धर्मांतरण कराने वालों के साथ खड़ी रहती थी और आज भी इसका विरोध कर रही है।
दिलावर ने कहा कि कांग्रेस विरोध करना चाहती थी तो विधानसभा में करती, लेकिन अब बाहर मीडिया के सामने बयानबाजी कर रही है, जिसका जनता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
अंत में
मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान सरकार शिक्षा के साथ-साथ समाज की जड़ों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। स्कूलों में स्थानीय पोशाक दिवस लागू होने से छात्रों में अपनी संस्कृति और परंपराओं के प्रति गर्व की भावना और मजबूत होगी, वहीं राजनीतिक मुद्दों पर भी सरकार पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ रही है।


