शोभना शर्मा। झीलों के शहर उदयपुर में एक और रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग का आकर्षण तेजी से बढ़ रहा है। एक अमेरिकी NRI बिजनेसमैन के बेटे की शादी 21 और 22 नवंबर को उदयपुर में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए शानदार तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस हाई-प्रोफाइल शादी की गेस्ट लिस्ट में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के शामिल होने की संभावना ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया है।
शहर के प्रमुख हेरिटेज स्थलों को शादी के दो दिनों के लिए विशेष रूप से सजाया जा रहा है। पिछोला झील के किनारे स्थित लीला पैलेस होटल को वीवीआईपी मेहमानों के लिए तैयार किया गया है, जहां ट्रंप जूनियर के ठहरने की व्यवस्था की गई है। उदयपुर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र को हाई सिक्योरिटी जोन घोषित कर दिया है।
जग मंदिर और सिटी पैलेस में शाही आयोजन
शादी के मुख्य समारोह का आयोजन जग मंदिर पैलेस में होगा, जो पिछोला झील के बीच स्थित एक अत्यंत भव्य और ऐतिहासिक स्थल है। यहीं पर दूल्हा-दुल्हन सात फेरे लेंगे। इसके अलावा सिटी पैलेस के भीतर स्थित मानेक चौक में दो दिनों तक प्री-वेडिंग फंक्शन आयोजित किए जाएंगे। रोशनी, फूलों और पारंपरिक राजस्थानी सजावट के साथ पूरा परिसर शाही वातावरण में ढल चुका है।
राजस्थानी संस्कृति में रंगी नजर आएगी बारात
दूल्हे की बारात उदयपुर की ऐतिहासिक ‘बड़ी पोल’ से रवाना होकर जग मंदिर पहुंचेगी। बारातियों को विशेष रूप से राजस्थानी संस्कृति से परिचित कराने के लिए मेवाड़ी पाग, राजस्थानी साफा और पारंपरिक सूट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। शादी में शामिल होने वाले विदेशी मेहमानों के लिए भी राजस्थानी पहनावे की विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि वे राजस्थान की शाही परंपरा को करीब से महसूस कर सकें।
अमेरिकी कलाकारों के प्रदर्शन की तैयारियां
शादी में अमेरिकी डांसर्स और परफॉर्मर्स को भी आमंत्रित किया गया है। उनकी टीम ने उदयपुर पहुंचकर लगातार रिहर्सल शुरू कर दी है, ताकि आयोजन के दौरान कोई कमी न रहे। भारतीय संगीत और पश्चिमी प्रस्तुति का मिश्रण इस वेडिंग को और भी यादगार बनाने वाला है।
अप्रवासी भारतीय मूल का परिवार
यह शादी एक अमेरिकी NRI बिजनेसमैन के बेटे और अमेरिकी मूल की दुल्हन के बीच हो रही है। दोनों परिवारों के अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय और राजनीतिक हस्तियों से जुड़े होने के कारण यह शादी वैश्विक स्तर पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है।


