मनीषा शर्मा। दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में SIR (संगठन, विचार और रोडमैप) को लेकर हुई हाई-लेवल बैठक में राजस्थान कांग्रेस केंद्र में रही। बैठक दो घंटे से अधिक चली, और इस दौरान तीन से ज्यादा अवसरों पर राजस्थान का जिक्र आया। इसका मुख्य कारण यह रहा कि पिछले एक साल में राजस्थान कांग्रेस ने बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक अपने संगठन को जिस तरह मजबूत किया है, उसे पार्टी हाईकमान भविष्य के लिए एक राष्ट्रीय मॉडल मान रहा है।
राहुल गांधी ने की राजस्थान कांग्रेस की प्रशंसा
बैठक में राहुल गांधी ने स्पष्ट कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सिर्फ चुनाव जीतने का ढांचा तैयार नहीं कर रही, बल्कि एक स्थायी, सक्रिय और प्रशिक्षित संगठन का निर्माण कर रही है।
राहुल गांधी ने माना कि प्रदेश में जमीन पर संगठन काफी मजबूत हुआ है और इसका असर आने वाले चुनावों में स्पष्ट रूप से दिखेगा। उन्होंने इसे अन्य राज्यों में लागू किए जा सकने वाले “सस्टेनेबल मॉडल” के रूप में सराहा।
राजस्थान कांग्रेस ने बनाए 52 हजार बूथ एजेंट
एआईसीसी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने बैठक में एक विस्तृत प्रेजेंटेशन देते हुए बताया कि प्रदेश में 52 हजार बूथ लेवल एजेंट नियुक्त किए जा चुके हैं।
वेणुगोपाल के अनुसार, यह किसी भी राज्य में कांग्रेस की ओर से तैयार किया गया सबसे बड़ा बूथ नेटवर्क है।
उन्होंने इसे “उत्कृष्ट और अनुकरणीय कार्य” बताते हुए प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व की सराहना की।
डिजिटल कम्युनिकेशन और फीडबैक सिस्टम को मिली मजबूती
सूत्रों के अनुसार, बैठक में बताया गया कि राजस्थान कांग्रेस ने संगठनात्मक बैठकों की नियमितता को स्थापित किया है, जिसमें बूथ, मंडल, ब्लॉक और जिला स्तर की बैठकों में निरंतरता रही है।
ग्राम पंचायत स्तर पर 13,000 से अधिक डिजिटल कम्युनिकेशन ग्रुप सक्रिय किए गए हैं, जो सीधे बूथ एजेंट और संगठन पर्यवेक्षकों से जुड़े हुए हैं।
हर विधानसभा क्षेत्र में संगठन निरीक्षकों की नियुक्ति के साथ फीडबैक सिस्टम को पहले से अधिक मजबूत किया गया है।
पिछले एक वर्ष में कांग्रेस की जिला स्तरीय यात्राएं, ब्लॉक सम्मेलन, डेटा-आधारित रणनीति, और सोशल मीडिया वॉर रूम से जुड़ा बूथ लिंक—इन सभी ने मिलकर संगठन की ऊर्जा बढ़ाई है।
राजस्थान मॉडल पर राष्ट्रीय जिम्मेदारी की संभावना
बैठक में यह बात भी उभरकर सामने आई कि यदि संगठन बूथ स्तर पर मजबूत हो जाए तो किसी भी राजनीतिक परिस्थिति में पार्टी कमजोर नहीं पड़ती।
के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस ने यह साबित किया है कि संगठन की वास्तविक शक्ति स्थानीय स्तर पर होती है।
हाईकमान का मानना है कि आने वाले महीनों में राजस्थान के सक्रिय कार्यकर्ताओं, पर्यवेक्षकों और पदाधिकारियों को राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं।
कांग्रेस हाईकमान का स्पष्ट संकेत– Rajasthan is the Model
बैठक के निष्कर्ष में कांग्रेस नेतृत्व ने साफ संकेत दिया कि राजस्थान कांग्रेस संगठनात्मक मजबूती का राष्ट्रीय मॉडल बन सकती है। पार्टी का मानना है कि यहाँ जो ढांचा खड़ा हुआ है, वह सिर्फ चुनावी तैयारी नहीं बल्कि एक दीर्घकालिक संगठनात्मक निवेश है।


