मनीषा शर्मा। करौली जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के लाभार्थियों के लिए ईकेवाईसी करवाने की अंतिम तारीख 30 नवंबर तय की गई है। विभाग के अनुसार, जिले में ईकेवाईसी का कार्य पिछले कई महीनों से चल रहा है और अब तक बड़ी संख्या में लोग अपनी जानकारी अपडेट करवा चुके हैं। लेकिन अभी भी लगभग 76,282 सदस्य ऐसे हैं जिन्होंने ईकेवाईसी नहीं कराई है। अंतिम तारीख के बाद ऐसे परिवारों को राशन और योजना के अन्य लाभों से वंचित होना पड़ सकता है।
जिले में कुल 2,19,217 राशन कार्डधारी परिवार खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे हैं। इनमें शामिल 9 लाख 93 हजार से अधिक सदस्यों में से 9,17,665 सदस्यों की ईकेवाईसी पूरी हो चुकी है। वर्तमान स्थिति को देखें तो जिले की कुल ईकेवाईसी दर 92.33 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जो कि संतोषजनक है, लेकिन शेष रहे हजारों लोगों को समय पर प्रक्रिया पूरी करना अभी भी जरूरी है।
ईकेवाईसी क्यों है अनिवार्य?
ईकेवाईसी एक महत्वपूर्ण डिजिटल प्रक्रिया है जिसके माध्यम से लाभार्थियों की पहचान की सत्यता सुनिश्चित की जाती है। एनएफएसए के तहत यह इसलिए आवश्यक है ताकि:
– फर्जी लाभार्थियों को हटाया जा सके
– सही और वास्तविक जरूरतमंद लोगों को योजना का लाभ मिले
– डेटा की पारदर्शिता बनी रहे
साथ ही, ईकेवाईसी करवाने पर लाभार्थी सस्ते घरेलू गैस सिलेंडर की योजना का लाभ भी जारी रख पाएंगे। बिना ईकेवाईसी के एलपीजी सब्सिडी या अन्य योजनाओं में बाधा आने का खतरा रहता है।
शहरी क्षेत्र में ईकेवाईसी की बकाया स्थिति
शहरी ब्लॉक्स में अभी भी कुछ हजार यूनिट्स की ईकेवाईसी बाकी है।
शहरी बकाया आंकड़े (यूनिट्स):
हिण्डौन – 4,264
करौली – 3,951
मण्डरायल – 343
सपोटरा – 525
टोडाभीम – 1,014
ग्रामीण क्षेत्रों में बकाया की स्थिति
ग्रामीण क्षेत्रों में नगर निकायों की तुलना में अधिक बकाया ईकेवाईसी दिख रही है।
ग्रामीण बकाया (यूनिट्स):
हिण्डौन – 11,099
करौली – 10,350
मण्डरायल – 6,578
मासलपुर – 5,622
नादौती – 8,691
सपोटरा – 8,264
श्रीमहावीरजी – 5,709
टोडाभीम – 9,872
स्पष्ट है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी कई परिवारों को ईकेवाईसी करवानी बाकी है, जिसके लिए विभाग द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
लाभार्थियों से अपील
रसद विभाग के अनुसार, “खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जिले में 92.33 प्रतिशत से अधिक लाभार्थी ईकेवाईसी करवा चुके हैं। शेष रहे परिवारों से अनुरोध है कि 30 नवंबर तक ईकेवाईसी अवश्य करवा लें, ताकि राशन वितरण और अन्य लाभों में कोई बाधा न आए।”


