latest-newsऑटोमोबाइल

दिल्ली में स्कोडा का नया शो रूम, एनसीआर में 21 टचप्वाइंट पूरे

दिल्ली में स्कोडा का नया शो रूम, एनसीआर में 21 टचप्वाइंट पूरे

शोभना शर्मा।  स्कोडा ऑटो इंडिया ने राजधानी दिल्ली में अपने ग्राहक नेटवर्क को और मजबूत करते हुए मजलिस पार्क में नया सेल्स शोरूम शुरू किया है। कंपनी का यह नया कदम दिल्ली-एनसीआर में उनके तेजी से बढ़ते विस्तार का प्रमाण है। मालवा मोटर सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से खोला गया यह अत्याधुनिक शोरूम स्कोडा की बिक्री और ग्राहक सेवा को नई दिशा देने वाला साबित होगा। इस उद्घाटन के बाद दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में स्कोडा के कुल 21 ग्राहक टचप्वाइंट हो गए हैं, जिससे कंपनी का लक्ष्य ग्राहकों को नजदीक और आसानी से सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में एक और बड़ा कदम आगे बढ़ा है।

4,200 वर्ग फुट में फैला आधुनिक शोरूम

मजलिस पार्क स्थित यह नया शोरूम 4,200 वर्ग फुट में फैला हुआ है। शोरूम में एक ही समय में चार कारों को डिस्प्ले करने की क्षमता है। यह डिज़ाइन स्कोडा के ‘मॉडर्न सॉलिड’ डिजाइन दर्शन पर आधारित है, जो ग्राहकों को एक परिष्कृत, आधुनिक और प्रीमियम माहौल उपलब्ध कराता है। शोरूम का उद्देश्य ग्राहकों को कार चयन, अनुभव और खरीद प्रक्रिया में सर्वोत्तम सुविधा देना है, ताकि वे स्कोडा ब्रांड से जुड़ी गुणवत्ता और विश्वसनीयता को और बेहतर ढंग से महसूस कर सकें।

स्कोडा ऑटो इंडिया ने बताया कि इस नए शोरूम को इस तरह विकसित किया गया है कि ग्राहक यहां कदम रखते ही एक अलग तरह का आधुनिक, व्यवस्थित और सहज अनुभव हासिल करें। यह प्रीमियम सेगमेंट की ओर बढ़ते ग्राहकों को आकर्षित करने में कंपनी की रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

दिल्ली-एनसीआर में तेजी से हो रहा है विस्तार

स्कोडा ऑटो इंडिया वर्तमान में दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद जैसे प्रमुख क्षेत्रों में 15 सेल्स शोरूम और 11 सर्विस सुविधाएं संचालित कर रही है। मजलिस पार्क का यह नया शोरूम इन सेवाओं को और व्यापक तथा ग्राहकों के लिए अधिक सुलभ बनाता है। कंपनी ने बताया कि उनका व्यापक लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि ग्राहक जहां भी हों, स्कोडा की बिक्री से लेकर सर्विस तक की सभी सुविधाएं उन्हें पास में उपलब्ध हों।

स्कोडा का आधिकारिक बयान

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि मजलिस पार्क में नए शोरूम की शुरुआत कंपनी के एनसीआर बाजार में विस्तार को एक नई गति देगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर स्कोडा के लिए हमेशा से एक महत्वपूर्ण बाजार रहा है और अब 21 टचप्वाइंट्स के साथ कंपनी यहां अपने संभावित ग्राहकों के और करीब पहुंच चुकी है। उन्होंने विश्वास जताया कि कुसाक, स्लाविया, कोडियाक और कायलाक जैसे लोकप्रिय कार मॉडल्स की बढ़ती मांग के कारण स्कोडा इस क्षेत्र में और मजबूत उपस्थिति दर्ज करेगी।

गुप्ता ने यह भी कहा कि स्कोडा का उद्देश्य केवल नए शोरूम खोलना ही नहीं, बल्कि ग्राहकों को ऐसा खरीद एवं सर्विस अनुभव देना है जो उन्हें ब्रांड से लंबे समय तक जोड़े रखे। कंपनी तकनीक, गुणवत्ता और सेवा के संतुलन के साथ भारतीय उपभोक्ताओं के विश्वास को और मजबूत कर रही है।

मालवा मोटर सेल्स प्राइवेट लिमिटेड का बयान

मालवा मोटर सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सीएम शर्मा ने कहा कि स्कोडा ऑटो इंडिया के साथ साझेदारी करना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि यह नया शोरूम ग्राहकों को डिस्प्ले से लेकर डिलीवरी तक एक बेहतर और सुगम अनुभव प्रदान करेगा। उनका कहना था कि स्कोडा के प्रीमियम प्रोडक्ट्स और उनकी भरोसेमंद सर्विस को इस क्षेत्र के आम और प्रीमियम ग्राहकों तक पहुंचाना उनके संगठन की प्राथमिकता है।

पूरे भारत में 320 से अधिक टचप्वाइंट्स

स्कोडा का भारत में नेटवर्क तेजी से विस्तृत हो रहा है। वर्ष 2021 में कंपनी के पास 120 से अधिक टचप्वाइंट्स थे, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 180 शहरों में 320 से अधिक हो चुकी है। इससे स्पष्ट है कि स्कोडा भारत जैसे बड़े और प्रतिस्पर्धी बाजार में ग्राहकों तक पहुंच बनाने के लिए निरंतर निवेश कर रही है। कंपनी का यह प्रयास है कि चाहे ग्राहक किसी भी क्षेत्र में रहता हो, उसे स्कोडा के वाहन, सर्विस, स्पेयर पार्ट्स और अन्य महत्वपूर्ण सेवाएं आसानी से मिल सकें।

एनसीआर में ग्राहकों के लिए बड़ा फायदा

मजलिस पार्क स्थित नया शोरूम न केवल दिल्ली के उपभोक्ताओं के लिए खरीद व सर्विस सुविधा आसान करेगा, बल्कि पूरे एनसीआर में स्कोडा की उपस्थिति को और मजबूत बनाएगा। नई लोकेशन, बेहतर पहुंच और प्रीमियम सुविधाओं के कारण यह शोरूम स्कोडा के ग्राहक आधार को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading