शोभना शर्मा। देश के शीर्ष आवासीय शिक्षण संस्थानों में शामिल मेयो कॉलेज, अजमेर इस वर्ष अपनी गौरवशाली यात्रा के 150 वर्ष पूरे कर रहा है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि को मनाने के लिए कॉलेज परिसर में 27 से 30 नवंबर तक चार दिवसीय भव्य समारोह आयोजित किया जा रहा है। हेरिटेज कैंपस में होने वाला यह आयोजन कला, संस्कृति, तकनीक, खेल और संगीत के शानदार मेल से भरा होगा।
मेयो कॉलेज की पहचान न केवल अपनी शिक्षा प्रणाली के लिए है, बल्कि इसके 150 वर्षों का इतिहास भारतीय शिक्षा के विकास और परंपरा-आधारित आधुनिकता का प्रतीक भी है। इसी समृद्ध विरासत को सम्मानित करने के लिए समारोह को विशेष रूप से भव्य और बहुआयामी रूप दिया गया है।
चार दिन का कार्यक्रम, शुरुआत होगी विशेष असेंबली से
उत्सव की शुरुआत 27 नवंबर की विशेष असेंबली से होगी। इसके बाद कैंपस में कई आकर्षक और विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें छात्रों, पूर्व छात्रों, अभिभावकों और देश-विदेश से आए विशिष्ट अतिथियों की बड़ी संख्या शामिल होगी।
समारोह के दौरान कला प्रदर्शनी, संस्थान की ऐतिहासिक उपलब्धियों की प्रस्तुति और विभिन्न छात्र गतिविधियों का भी खास आयोजन होगा।
तकनीक और नवाचार पर जोर, एआई एवं रोबोटिक्स सेंटर का उद्घाटन
समारोह के प्रमुख आकर्षणों में “कपूरिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एआई एंड रोबोटिक्स” का शुभारंभ शामिल है। यह नया केंद्र मेयो कॉलेज की आधुनिक तकनीकी शिक्षा की दिशा में बड़ी पहल माना जा रहा है, जो छात्रों को भविष्य की डिजिटल दुनिया के लिए तैयार करेगा।
इसके साथ ही समारोह में हार्वर्ड बनाम मेयो पोलो मैच, विंटेज कार डिस्प्ले और क्यूरेटेड फैशन शो भी आयोजित किए जाएंगे, जो मेयो की परंपरा और आधुनिकता के अनोखे संगम को प्रदर्शित करेंगे।
सोनू निगम और कई कलाकारों के लाइव शो
कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर सोनू निगम का लाइव परफॉर्मेंस होगा। इसके अलावा इंडियन आइडल फेम सलमान अली और मशहूर बैंड यूफोरिया भी मंच पर प्रस्तुति देंगे।
ये सभी म्यूजिकल नाइट्स मेयो कॉलेज की 150 वर्षों की यात्रा को यादगार बनाने का काम करेंगी, जिनसे छात्रों और अतिथियों के लिए मनोरंजन और उत्साह का माहौल बनेगा।
29 नवंबर को मुख्य समारोह, नंदन नीलेकणी होंगे मुख्य अतिथि
समारोह के तीसरे दिन 29 नवंबर को मुख्य पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा। इस अवसर पर इन्फोसिस के सह-संस्थापक और देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति नंदन नीलेकणी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
वे मेयो के छात्रों को संबोधित करेंगे और उन्हें भविष्य के लिए प्रेरणा प्रदान करेंगे। यह कार्यक्रम संस्थान के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि इसमें मेयो की नई पीढ़ियों को उत्कृष्टता और नेतृत्व की दिशा में प्रोत्साहित किया जाएगा।
गज सिंह का संदेश: परंपरा और आधुनिकता का संगम
मेयो कॉलेज जनरल काउंसिल के अध्यक्ष और जोधपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य गज सिंह ने कहा कि 150वीं वर्षगांठ समग्र शिक्षा और संस्थान के विकास का उत्सव है। उन्होंने कहा कि मेयो ने परंपरा और आधुनिक शिक्षा के बीच संतुलन बनाते हुए ढाई सदी तक अपनी प्रतिष्ठा को कायम रखा है और यह आयोजन उसी गौरव का प्रतीक है।
प्रिंसिपल सौरव सिन्हा ने कहा—मेयो केवल स्कूल नहीं, एक संस्कृति है
मेयो कॉलेज के प्रिंसिपल सौरव सिन्हा ने कहा कि “150 वर्ष पूरे करना किसी भी संस्थान के लिए गर्व का विषय है। मेयो केवल अकादमिक ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि खेल, कला, संगीत, तकनीक और नेतृत्व कौशल का समग्र मिश्रण सिखाता है।”
उन्होंने बताया कि मेयो में कुछ परिवारों की छह पीढ़ियाँ पढ़ चुकी हैं, और यह विविधता एवं समावेशिता का उत्कृष्ट उदाहरण है।
विश्व भर में मनाया गया 150वीं वर्षगांठ उत्सव
मेयो कॉलेज का यह उत्सव केवल भारत तक सीमित नहीं रहा। सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, यूएसए, यूके और यूएई जैसे देशों में भी बड़ी संख्या में एलुमनाई कार्यक्रम आयोजित हुए। भारत में भी दिल्ली, मुंबई, उदयपुर, कानपुर, बेंगलुरु, जयपुर और जोधपुर सहित 20 से अधिक शहरों में समारोह हुए।
ये सभी आयोजन ओल्ड बॉयज़ सोसाइटी (OBS) के अध्यक्ष कर्नल भवानी सिंह और समारोह संयोजक हरमीत सिंह के नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए।
150 वर्षों की रोशनी—“Let There Be Light”
1875 में भारत के तत्कालीन वायसराय लॉर्ड मेयो के विजन से स्थापित मेयो कॉलेज ने 150 वर्षों में शिक्षा, अनुशासन और चरित्र निर्माण के मानक स्थापित किए हैं। इसका आदर्श वाक्य “Let There Be Light” आज भी युगों को प्रेरित कर रहा है और आने वाले वर्षों में भी मेयो इसी प्रकाश को आगे बढ़ाने का संकल्प रखता है।


