शोभना शर्मा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उत्तर भारत के राज्यों के बीच नीतिगत मुद्दों और आपसी समन्वय को मजबूत करने के उद्देश्य से उत्तरी जोनल परिषद की 32वीं बैठक में भाग लेने फरीदाबाद रवाना हो रहे हैं। यह दो दिवसीय कार्यक्रम आज शाम से आरंभ हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री कई महत्वपूर्ण सत्रों और चर्चाओं में हिस्सा लेंगे। परिषद की यह बैठक केंद्रीय गृह मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है, जिसमें उत्तरी भारत के प्रमुख राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री शर्मा की उड़ान आज शाम 6 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी। इसके बाद वे रात 7 बजकर 55 मिनट पर फरीदाबाद स्थित होटल ताज पहुंचेंगे, जहां उनका रात्रि विश्राम निर्धारित है। यह दौरा राज्य के हितों और कई अंतर-राज्यीय मुद्दों के समाधान के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
कल होगी परिषद की बैठक
मुख्यमंत्री शर्मा 17 नवंबर की सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर होटल से सूरजकुंड के लिए रवाना होंगे। परिषद की बैठक सुबह 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी, जिनमें आंतरिक सुरक्षा, सीमा-विवाद, जल बंटवारा, पुलिस प्रशासन, आपदा प्रबंधन और राज्यों के बीच समन्वय से जुड़े मुद्दे शामिल हैं।
बैठक का मुख्य उद्देश्य उत्तरी राज्यों के बीच संवाद और सहयोग को बढ़ावा देना है, जिससे प्रशासनिक चुनौतियों का समाधान संयुक्त रूप से किया जा सके। राजस्थान के दृष्टिकोण से जल प्रबंधन, सुरक्षा और सीमा संबंधी विषय इस बैठक में प्रमुख रहेंगे।
जयपुर वापसी का कार्यक्रम
बैठक समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर सूरजकुंड से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। उनका दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने का समय दोपहर 3 बजकर 30 मिनट निर्धारित है। इसके बाद वे 3 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली से जयपुर के लिए उड़ान भरेंगे और शाम 4 बजकर 25 मिनट पर जयपुर पहुंच जाएंगे।
मुख्यमंत्री का यह दौरा राज्य शासन और केंद्र के बीच संवाद को मजबूत करने के साथ-साथ उत्तरी राज्यों के समन्वय को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है।
अधिकारी भी होंगे शामिल
इस बैठक में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख तथा केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। राजस्थान की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ मुख्य सचिव सहित गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे।


