शोभना शर्मा। अजमेर जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर की भर्ती के लिए विशेष शिविरों का आयोजन 17 नवंबर से शुरू हो रहा है। यह भर्ती अभियान तहसील स्तर पर विभिन्न राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में आयोजित किया जाएगा। शिविरों का मुख्य उद्देश्य युवाओं को निजी और सरकारी प्रतिष्ठानों में उपलब्ध सुरक्षा सेवाओं के रोजगार अवसरों से जोड़ना है। इसमें 10वीं पास, 10वीं फेल और ग्रेजुएट उम्मीदवार भी शामिल हो सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 14,000 रुपये से 32,000 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा।
भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू बनाने के लिए वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह और सहायक भर्ती अधिकारी रामेश्वर लाल प्रजापति की देखरेख में सभी शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर में उम्मीदवारों का शारीरिक मापदंड, दस्तावेज़ सत्यापन और प्रारंभिक चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को आगे ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके बाद उन्हें देशभर के विभिन्न प्रतिष्ठानों में नियुक्ति मिलेगी।
शिविरों का समय और स्थान
अजमेर जिले के अलग-अलग आईटीआई केंद्रों पर यह शिविर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होंगे। शिविरों की तिथियां निम्न हैं—
17 नवंबर (सोमवार): राजकीय आईटीआई, किशनगढ़
18 नवंबर (मंगलवार): राजकीय आईटीआई, केकड़ी
19 नवंबर (बुधवार): राजकीय आईटीआई, टांटोटी
20 नवंबर (गुरुवार): राजकीय आईटीआई, नसीराबाद
21 नवंबर (शुक्रवार): राजकीय आईटीआई, मसूदा
24 नवंबर (सोमवार): राजकीय आईटीआई, ब्यावर
25 नवंबर (मंगलवार): राजकीय आईटीआई, अजमेर
26 नवंबर (बुधवार): राजकीय महिला आईटीआई, अजमेर
उम्मीदवार अपने नजदीकी किसी भी शिविर में निर्धारित समय पर पहुंचकर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
भर्ती के शारीरिक मापदंड
भर्ती अधिकारियों के अनुसार, अभ्यर्थियों के लिए कुछ अनिवार्य शारीरिक योग्यता मानदंड निर्धारित किए गए हैं।
लंबाई: न्यूनतम 168 सेमी
वज़न: 56 किलोग्राम से 90 किलोग्राम
उम्र: 19 वर्ष से 40 वर्ष
सीना: 80 से 85 सेमी
इन मानकों को पूरा करने वाले सभी उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार की प्रवेश परीक्षा या लिखित परीक्षा नहीं रखी गई है, जिससे युवा सीधे मौके का लाभ उठा सकें।
नियुक्ति कहां मिलेगी?
भर्ती के बाद उम्मीदवारों को एक महीने की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्हें भारत सरकार के औद्योगिक क्षेत्रों, विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों, चित्तौड़गढ़ किला, कुंभलगढ़ किला, मेट्रो परियोजनाओं, हवाई अड्डों, बंदरगाहों तथा कई अन्य सुरक्षा एजेंसियों में नियुक्त किया जाएगा।
भर्ती अधिकारी के अनुसार, यह नौकरी उम्मीदवारों को 65 वर्ष की आयु तक निरंतर रोजगार उपलब्ध कराती है। जिले के अंदर या बाहर कहीं भी काम करने के इच्छुक युवा आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8619863856 पर संपर्क किया जा सकता है।
वेतन और सुविधाएं
चयनित अभ्यर्थियों को आकर्षक वेतन के साथ कई अतिरिक्त सुविधाएं भी दी जाएंगी।
सुरक्षा जवान: 14,000 से 24,000 रुपये प्रतिमाह
सुरक्षा सुपरवाइजर: 15,000 से 32,000 रुपये प्रतिमाह
इसके अतिरिक्त कर्मचारियों को भविष्य निधि (पीएफ), पेंशन, ग्रेच्युटी, बीमा, आवास व्यवस्था, मेस सुविधा और सालाना वेतन वृद्धि जैसे लाभ भी मिलेंगे।


