latest-newsजयपुरदेशराजनीतिराजस्थान

बिहार में NDA की जीत से उत्साहित शेखावत, अंता हार पर कही आत्मवलोकन की बात

बिहार में NDA की जीत से उत्साहित शेखावत, अंता हार पर कही आत्मवलोकन की बात

शोभना शर्मा। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत को विकासवाद की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब झूठे आरोपों, नैरेटिव और भ्रम फैलाकर वोट हासिल करने वाली राजनीति को स्वीकार नहीं करेगी। शेखावत शनिवार को जोधपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान चुनाव परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

वोट चोरी और भ्रम फैलाने की राजनीति को जनता ने नकारा

शेखावत ने कहा कि हाल के चुनावों में विपक्ष द्वारा ‘वोट चोरी’, ‘झूठे नैरेटिव’ और संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाने जैसी राजनीति को जनता ने सिरे से खारिज कर दिया है। बिहार चुनाव इसका बड़ा उदाहरण है, जहां जनता ने इस तरह की नकारात्मक राजनीति को स्वीकार नहीं किया और एनडीए को भारी बहुमत देकर विकास आधारित राजनीति को समर्थन दिया।

उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी घटक दलों ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा और अपनी सामूहिक शक्ति का बेहतर उपयोग किया। इस एकजुटता ने बिहार की जनता में एक बड़ा संदेश दिया और इसका परिणाम प्रचंड बहुमत के रूप में सामने आया।

जंगल राज बनाम विकासवाद—जनता ने चुना विकास

शेखावत ने कहा कि बिहार चुनाव में मुख्य मुद्दा ‘जंगल राज बनाम विकासवाद’ था। लोगों को यह तय करना था कि वे किस दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं। जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले समय में राजनीति का मुद्दा केवल विकास ही होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में लगभग 10 प्रतिशत अधिक मतदान इस बात का संकेत है कि जनता ने नकारात्मक राजनीति करने वालों को जवाब देने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान किया है।

विपक्ष की टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया

कांग्रेस और आरजेडी पर बिना नाम लिए हमला करते हुए शेखावत ने कहा कि विपक्ष ने चुनाव को हल्के स्तर पर ले जाने का प्रयास किया। प्रधानमंत्री की मां से लेकर धार्मिक आस्थाओं तक अपमानजनक टिप्पणियां की गईं, जिसका जवाब बिहार की जनता ने प्रचंड बहुमत देकर दिया।
उन्होंने कहा कि जो लोग सरकार बनाने की बातें कर रहे थे, वे दो-अंकों के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए।

एनडीए की स्ट्राइक रेट पर गर्व

शेखावत ने बताया कि भाजपा, जदयू, एलजेपी औरHAM पार्टी—सभी की स्ट्राइक रेट 80 से 90 प्रतिशत के आसपास रही है। यह बताता है कि लोगों ने विकास कार्यों पर भरोसा जताया है।

दिल्ली ब्लास्ट पर बोले—जीरो टॉलरेंस

दिल्ली हादसे पर उन्होंने कहा कि एजेंसियां पहले से ही अलर्ट थीं। 2900 किलो विस्फोटक की बरामदगी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर यह साजिश सफल होती तो कितना बड़ा नुकसान हो सकता था। सरकार आतंकवाद को लेकर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रही है।

अंता उपचुनाव में हार—आत्मवलोकन करेंगे

राजस्थान के अंता उपचुनाव में मिली हार पर शेखावत ने कहा कि उपचुनाव को आम चुनाव की तरह नहीं देखा जाना चाहिए। अंता सीट ज्यादातर समय भाजपा के खाते में रही है, इसलिए यह हार आत्मवलोकन का विषय है।
उन्होंने कहा कि पार्टी कारणों का विश्लेषण करेगी और आगे यह सुनिश्चित करेगी कि सरकार की नीतियों का प्रभाव सीधे जनता के हृदय तक पहुंचे।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading