शोभना शर्मा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2025 का आयोजन रविवार को पूरे प्रदेश में किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए प्रदेश के सभी 41 जिला मुख्यालयों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड ने परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक निर्देश, प्रवेश पत्र और केंद्र सामग्री ऑनलाइन जारी कर दी है। तैयारियों के अंतिम चरण में जिला स्तर से लेकर स्कूल स्तर तक सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है।
बोर्ड सचिव गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित होने वाली इस राज्यस्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा (STSE) का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। परीक्षा की सभी प्रक्रियाएं समयबद्ध तरीके से पूरी होंगी ताकि सभी जिलों में परीक्षा शांतिपूर्वक और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।
ऑनलाइन प्रवेश पत्र और केंद्र सामग्री अपलोड
बोर्ड की ओर से ऑनलाइन प्रवेश पत्र और केंद्र सामग्री पहले ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इसके बाद स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से इन दस्तावेजों को डाउनलोड करें। सभी संस्था प्रधानों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी निकालकर समय पर परीक्षार्थियों तक पहुंचाएं, ताकि किसी विद्यार्थी को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में परेशानी न हो।
इसी प्रकार केंद्र अधीक्षक भी अपनी लॉगिन आईडी से केंद्र सामग्री डाउनलोड करेंगे और उसे निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सुरक्षित रखेंगे। इसमें प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिकाएं, उपस्थिति पत्रक और परीक्षा संचालन से जुड़ी अन्य सामग्री शामिल होती है।
नियंत्रण कक्ष स्थापित, विद्यार्थियों व स्कूलों को मिलेगी मदद
परीक्षा संचालन में किसी भी प्रकार की तकनीकी या प्रशासनिक समस्या न आए, इसके लिए बोर्ड की ओर से विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। 15 और 16 नवंबर को नियंत्रण कक्ष सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक सक्रिय रहेगा, ताकि ऑनलाइन प्रवेश पत्र और केंद्र सामग्री डाउनलोड से संबंधित किसी भी समस्या का त्वरित समाधान हो सके।
बोर्ड सचिवालय ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। प्रवेश पत्र या केंद्र सामग्री डाउनलोड में परेशानी होने पर स्कूल ए.सी.पी. विंग से 0145-2632865 और 0145-2627454 पर संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा संचालन से जुड़े अन्य मुद्दों के लिए नियंत्रण कक्ष के नंबर 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा परीक्षा से संबंधित आवश्यक मार्गदर्शन के लिए उप निदेशक (परीक्षा-1) से 0145-2425770 पर संपर्क किया जा सकता है।


