मनीषा शर्मा। अंता विधानसभा उपचुनाव 2025 के नतीजे आते ही बारां जिले में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की जीत को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पूरे जिले में जश्न का माहौल है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आम समर्थक भी इस ऐतिहासिक जीत का आनंद ले रहे हैं। जीत का जश्न जहां पारंपरिक तरीके से मनाया जा रहा है, वहीं भाया के एक कट्टर समर्थक ने आस्था और समर्पण का ऐसा दुर्लभ उदाहरण पेश किया है जिसकी पूरे इलाके में चर्चा हो रही है।
समर्थक वीरेंद्र सिंह की आस्था—10 किलोमीटर दंडवत यात्रा
भाया के समर्थक वीरेंद्र सिंह बचला बन्ना ने अंता उपचुनाव में जीत के लिए बड़ा बालाजी धाम में मन्नत मांगी थी। उन्होंने वादा किया था कि यदि प्रमोद जैन भाया चुनाव जीतते हैं तो वह बारां से बड़ा बालाजी धाम तक की दूरी दंडवत यात्रा से तय करेंगे।
15 नवंबर 2025 को जैसे ही भाया की जीत पक्की हुई, वीरेंद्र सिंह ने अपनी प्रतिज्ञा को पूरा करने के लिए दंडवत यात्रा शुरू कर दी। यह यात्रा लगभग 10 किलोमीटर तक चली, जिसमें वह लगातार जमीन पर लेटकर दंडवत करते हुए आगे बढ़ते रहे। उनके साथ कई साथी भी मौजूद थे, जो मानसिक और शारीरिक रूप से उनका हौसला बढ़ाते रहे।
वीरेंद्र सिंह की यह पहला मौका नहीं है जब उन्होंने भाया के प्रति इतना समर्पण दिखाया हो। इससे पहले भी, जब प्रमोद जैन भाया को कांग्रेस की ओर से टिकट मिला था, तब भी उन्होंने बारां से बड़ा बालाजी तक पैदल यात्रा कर अपनी श्रद्धा और समर्थन व्यक्त किया था।
बारां में जश्न का माहौल, जगह-जगह खुशी की लहर
प्रमोद जैन भाया की जीत के बाद बारां जिले में उत्साह का आलम है। जिला मुख्यालय पर जगह-जगह कार्यकर्ता और समर्थक इकट्ठा होकर पटाखे फोड़ रहे हैं और मिठाइयां बांट रहे हैं। मुख्य बाजारों, गलियों और चौराहों पर भाया समर्थकों की खुशी देखते ही बन रही है।
प्रमुख प्रताप चौक पर महिलाओं की भी बड़ी संख्या देखी गई। महिलाएं ढोल-नगाड़ों के साथ पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचीं और नृत्य कर जीत की खुशी मनाई। महिलाओं का उत्साह यह दर्शाता है कि भाया की जीत से समाज के हर वर्ग में सकारात्मक ऊर्जा और उम्मीद का माहौल बना है।
कांग्रेस की पकड़ हुई मजबूत
अंता विधानसभा सीट पर प्रमोद जैन भाया की जीत ने कांग्रेस की पकड़ को और मजबूत किया है। लगातार दूसरे मौके पर इस सीट पर कांग्रेस की जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं में भी नया जोश और आत्मविश्वास भर गया है।


