latest-newsडूंगरपुरदेशराजस्थान

जनजाति गौरव दिवस पर सीएम भजनलाल का बड़ा ऐलान, दिव्यांगों–स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ

जनजाति गौरव दिवस पर सीएम भजनलाल का बड़ा ऐलान, दिव्यांगों–स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ

मनीषा शर्मा। डूंगरपुर जिले में शनिवार को आयोजित राज्य स्तरीय जनजाति गौरव दिवस समारोह प्रदेश के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनजातीय समाज, विद्यार्थियों, किसानों, महिला स्वयं सहायता समूहों और दिव्यांगों को कई बड़ी सौगातों की घोषणा की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर 12.20 बजे विशेष हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन हेलीपेड पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला श्री भोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय के मैदान पहुँचा। यहां उन्होंने जनजाति गौरव एवं विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया और विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनजातिय विकास कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए प्रदर्शनी का विस्तार से अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय समारोह को किया संबोधित

प्रदर्शनी के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य स्तरीय जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम में जनसमुदाय को संबोधित किया। इस दौरान जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी सहित कई जनप्रतिनिधि और नेता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में जनजातिय समाज के सर्वांगीण विकास को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया और इसके लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं।

समारोह के दौरान उन्होंने सुखद दाम्पत्य योजना के दो लाभार्थियों को 5-5 लाख रुपये के चेक वितरित किए। साथ ही अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत एक दंपत्ति को 10 लाख रुपये की स्वीकृत राशि में से पहली किस्त के रूप में 2.5 लाख रुपये का चेक सौंपा। इससे राज्य में सामाजिक समरसता और अंतरजातीय विवाह को बढ़ावा देने की सरकार की प्रतिबद्धता भी नज़र आई।

महिला स्वयं सहायता समूहों को 31 करोड़ का लोन वितरण

इस कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की घोषणा रही। मुख्यमंत्री ने आजीविका संवर्धन के लिए 31 करोड़ रुपये के ऋण वितरण की शुरुआत की, जिससे हजारों महिलाओं को रोजगार एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा सहयोग मिलेगा।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने डूंगरपुर जिले सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में होने वाले 87 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इसमें सड़क, पेयजल, शिक्षा एवं सामुदायिक सुविधाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं।

किसानों व विद्यार्थियों को 204 करोड़ रुपये से अधिक का DBT भुगतान

कृषि क्षेत्र और शिक्षा को मजबूती देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने किसानों और विद्यार्थियों को 204 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) द्वारा भुगतान जारी किया। इससे न केवल किसानों को राहत मिलेगी बल्कि छात्रों की आर्थिक जरूरतें भी पूरी होंगी।

जनजाति युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण और प्रतियोगी बैच का शुभारंभ

कार्यक्रम के दौरान जनजाति युवाओं के कौशल विकास के लिए कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम की घोषणा की गई। साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 60 छात्राओं के लिए एक आवासीय प्रशिक्षण बैच का भी शुभारंभ किया गया। यह पहल जनजातीय युवाओं को उच्च शिक्षा और सरकारी नौकरी की तैयारी में बड़ा अवसर प्रदान करेगी।

उत्कृष्ट प्रतिभाओं को जनजाति गौरव सम्मान

समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं और समाजसेवियों को जनजाति गौरव सम्मान से भी नवाजा गया। इससे क्षेत्र की युवाओं और प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और समाज में विकास की नई ऊर्जा का संचार होगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading