latest-newsबारांराजनीतिराजस्थान

अंता उपचुनाव में निर्दलीय नरेश मीणा का कीचड़ में धरना

अंता उपचुनाव में निर्दलीय नरेश मीणा का कीचड़ में धरना

मनीषा शर्मा। राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर मंगलवार को हो रहे उपचुनाव के दौरान शांतिपूर्ण मतदान के बीच एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा सांकली गांव के कीचड़ भरे रास्ते में धरने पर बैठ गए। इस घटना से मतदान प्रक्रिया के बीच माहौल में हलचल मच गई।

निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत मतदाताओं को मतदान केंद्र में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं दी गई थी। दोपहर 3 बजे तक लगभग 64.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहने की संभावना जताई गई।

सांकली गांव के ग्रामीणों का मतदान बहिष्कार

अंता विधानसभा क्षेत्र के सांकली गांव में ग्रामीणों ने अपनी स्थानीय समस्याओं को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। गांव के लोग लंबे समय से सड़क और श्मशान भूमि की व्यवस्था की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन ने उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया, इसलिए वे मतदान से दूर रहेंगे।

ग्रामीणों के इस रुख की जानकारी मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा खुद गांव पहुंचे और कीचड़ भरे रास्ते में धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि यह धरना ग्रामीणों की आवाज़ को उठाने के लिए है, ताकि प्रशासन और राजनीतिक दल उनकी समस्याओं पर ध्यान दें।

प्रशासन से बातचीत के बाद खत्म हुआ धरना

कुछ समय बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नरेश मीणा से बातचीत की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि चुनाव के बाद गांव की समस्याओं पर कार्रवाई की जाएगी। इस आश्वासन के बाद नरेश मीणा ने अपना धरना समाप्त कर दिया।

धरना खत्म करने के बाद उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वे उनकी समस्याओं से पूरी तरह अवगत हैं और विधायक बनने पर इन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल करेंगे। मीणा ने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन भाजपा नेताओं के प्रति नरमी बरत रहा है, जबकि उनके समर्थकों को पुलिस द्वारा निशाना बनाया जा रहा है।

कांग्रेस पर लगाए आरोप

नरेश मीणा ने दावा किया कि कांग्रेस नेताओं के पास से बड़ी मात्रा में नकदी और शराब बरामद हुई है, लेकिन उस पर किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने इसे प्रशासनिक पक्षपात बताते हुए चुनाव आयोग से निष्पक्ष जांच की मांग की।

अंता में त्रिकोणीय मुकाबला

अंता विधानसभा उपचुनाव में कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुकाबला मुख्य रूप से तीन उम्मीदवारों के बीच है — भाजपा से मोरपाल सुमन, कांग्रेस से प्रमोद जैन भाया, और निर्दलीय नरेश मीणा। तीनों उम्मीदवारों के बीच इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है।

मतदाताओं में उत्साह

अंता विधानसभा क्षेत्र के 268 मतदान केंद्रों पर कुल 2,27,563 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की तैनाती की गई है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो।

मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखा गया। पहली बार वोट करने वाले युवा और महिलाएं बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचीं। वहीं, कई वरिष्ठ नागरिक व्हीलचेयर की सहायता से मतदान करने पहुंचे।

मतदान के बाद सुरक्षा व्यवस्था

मतदान समाप्त होने के बाद सभी EVM मशीनें बारां के स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखी जाएंगी। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए CCTV निगरानी और तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading