शोभना शर्मा। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों ने सोमवार को पूरे सोशल मीडिया को हिला दिया। कई मीडिया चैनलों और सोशल प्लेटफॉर्म्स पर यह खबर चलने लगी कि अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया है। कुछ राजनीतिक और फिल्मी हस्तियों ने तो श्रद्धांजलि संदेश तक पोस्ट कर दिए।
हालांकि, कुछ ही घंटों बाद अभिनेता की बेटी ईशा देओल ने इस खबर को पूरी तरह झूठा बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया कि “मेरे पिताजी अभी जीवित हैं, उनकी हालत स्थिर है और वे जल्द स्वस्थ हो रहे हैं।”
ईशा ने अपनी पोस्ट में लिखा, “हम सभी से अनुरोध है कि हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें। पापा के जल्द स्वस्थ होने की दुआ करने के लिए आप सभी का धन्यवाद।”
धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती, हालत में सुधार जारी
सूत्रों के अनुसार, अभिनेता धर्मेंद्र को सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने एहतियात के तौर पर उन्हें कुछ समय के लिए वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा था।
फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों ने कहा है कि आने वाले दिनों में वे सामान्य स्थिति में लौट आएंगे। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, वे चिकित्सा निगरानी में हैं और उनका स्वास्थ्य लगातार सुधर रहा है।
झूठी खबरों पर हेमा मालिनी ने जताई नाराजगी
धर्मेंद्र की पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर कुछ चैनलों और वेबसाइट्स की गैर-जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने अपने एक्स (Twitter) अकाउंट पर लिखा, “कुछ प्रतिष्ठित समाचार संस्थान कैसे बिना पुष्टि किए ऐसे संवेदनशील विषय पर झूठी खबरें फैला सकते हैं? यह बहुत ही अपमानजनक और गैर-ज़िम्मेदार व्यवहार है।”
हेमा मालिनी ने आगे कहा कि परिवार इस कठिन समय में प्राइवेसी चाहता है और मीडिया से अनुरोध किया कि वे “आधारहीन अफवाहें फैलाना बंद करें।”
बॉलीवुड सेलेब्रिटीज अस्पताल पहुंचे मिलने
अभिनेता के स्वास्थ्य की जानकारी मिलने के बाद सोमवार शाम बॉलीवुड के कई बड़े सितारे उन्हें देखने ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे।
सनी देओल और बॉबी देओल, जो धर्मेंद्र के बेटे हैं, सबसे पहले अस्पताल पहुंचे और पिता की स्थिति की जानकारी ली।
इसके बाद सुपरस्टार सलमान खान भी भारी सुरक्षा के बीच अस्पताल पहुंचे।
देर शाम शाहरुख खान भी अपने बेटे आर्यन खान के साथ अभिनेता से मिलने पहुंचे।
उनकी रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज कार अस्पताल के बाहर देखी गई।
इन सभी कलाकारों की उपस्थिति से यह साफ है कि धर्मेंद्र अब भी बॉलीवुड जगत के सबसे सम्मानित और प्रिय व्यक्तित्वों में से एक हैं।
धर्मेंद्र का फिल्मी सफर और लोकप्रियता
धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब में हुआ था। उन्होंने 1960 के दशक में फिल्मों में कदम रखा और शोला और शबनम, फूल और पत्थर, सीता और गीता, शोले जैसी फिल्मों से अमर पहचान बनाई। उन्हें बॉलीवुड का “ही-मैन ऑफ़ इंडिया” कहा जाता है।
उनका छह दशक लंबा करियर भारतीय सिनेमा के स्वर्ण युग का प्रतीक माना जाता है। आज भी उनके फैंस देश-विदेश में मौजूद हैं।


