latest-newsअजमेरराजस्थान

RPSC ने जारी किया 2026 का परीक्षा कैलेंडर, 12 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

RPSC ने जारी किया 2026 का परीक्षा कैलेंडर, 12 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

शोभना शर्मा। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आगामी वर्ष 2026 के लिए अपना नया परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग ने जानकारी दी है कि जनवरी से अगस्त 2026 तक 10 विभागों के लिए कुल 12,168 पदों पर प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं में 25 से 30 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।

वर्तमान वर्ष की 162 निर्धारित परीक्षाओं में से 161 परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं, जबकि केवल एक परीक्षा — सहायक आचार्य परीक्षा (कॉलेज शिक्षा विभाग) — दिसंबर में आयोजित की जाएगी।

दिसंबर में होंगे सहायक आचार्य के विषयवार पेपर

आरपीएससी ने बताया कि सहायक आचार्य परीक्षा 2025 के अंतर्गत विषयवार पेपर 7 दिसंबर से 20 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे। इन परीक्षाओं में राजस्थान का सामान्य ज्ञान, हिंदी, राजनीति विज्ञान, इतिहास, अंग्रेजी, फिजिक्स, जूलॉजी, म्यूजिक वोकल, संस्कृत, उर्दू, लॉ, केमिस्ट्री, बॉटनी, अर्थशास्त्र, होमसाइंस, गणित, ईएएफएम, फिलॉसफी, टेक्सटाइल डाइंग एंड पेंटिंग, भूगोल, एबीएसटी, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, ड्रॉइंग एंड पेंटिंग, सोशलॉजी, सांख्यिकी, लोक प्रशासन, पर्शियन, गारमेंट प्रोडक्शन, डांस कथक और साइकोलॉजी जैसे विषय शामिल होंगे।

म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट के लिए सामान्य ज्ञान और वैकल्पिक विषयों की परीक्षा की तिथि आयोग द्वारा बाद में घोषित की जाएगी।

2026 में आयोजित होंगी ये प्रमुख परीक्षाएं

आयोग ने अपने विस्तृत कैलेंडर में जनवरी से अगस्त 2026 तक होने वाली परीक्षाओं की सटीक तिथियां घोषित की हैं। ये परीक्षाएं विभिन्न विभागों में हजारों पदों पर भर्ती के लिए होंगी।

  • लेक्चरर प्रतियोगी परीक्षा (9 पद) – 11 से 15 जनवरी 2026 तक।

  • डिप्टी कमांडेंट प्रतियोगी परीक्षा (4 पद) – 11 जनवरी 2026।

  • कनिष्ठ रसायनज्ञ परीक्षा (13 पद) – 1 फरवरी 2026।

  • सहायक विद्युत निरीक्षक परीक्षा (9 पद) – 1 फरवरी 2026।

  • सब इंस्पेक्टर / प्लाटून कमांडर परीक्षा (1015 पद) – 5 अप्रैल 2026।

  • पशु चिकित्सा अधिकारी (1100 पद) और सहायक कृषि अभियंता (281 पद) – 19 अप्रैल 2026।

  • प्राध्यापक एवं कोच परीक्षा (3225 पद) – 31 मई से 16 जून 2026।

  • वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा (6500 पद) – 12 से 18 जुलाई 2026।

  • कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा (12 पद) – 26-27 जुलाई 2026।

  • सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा (113 पद) – 8 अगस्त 2026।

इन सभी परीक्षाओं की विस्तृत अधिसूचना, आवेदन तिथि और प्रवेश पत्र जारी करने की जानकारी आयोग अपनी वेबसाइट पर अलग-अलग चरणों में जारी करेगा।

पिछले वर्ष की परीक्षाओं का रिकॉर्ड

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2024 के अंत में 162 परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया था। इनमें से अधिकांश परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी हैं। आयोग ने 2025 में लगभग सभी निर्धारित भर्ती परीक्षाएं समय पर कराकर अपनी विश्वसनीयता बनाए रखी है।

अब 2026 का कैलेंडर जारी होने से अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी का स्पष्ट समय-सीमा आधारित रोडमैप मिल गया है। इससे उम्मीदवारों को अपने विषयवार अध्ययन की रणनीति बनाने में सुविधा होगी।

लाखों अभ्यर्थियों को मिलेगा रोजगार का अवसर

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी यह परीक्षा कैलेंडर राज्य के लाखों युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर लेकर आया है। सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह उम्मीद की नई किरण है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading