latest-newsटोंकदेशराजनीतिराजस्थान

‘बड़बोली भाषा बोलने वालों को जनता नकार देगी’: हीरा लाल नागर

‘बड़बोली भाषा बोलने वालों को जनता नकार देगी’:  हीरा लाल नागर

शोभना शर्मा। राजस्थान के टोंक जिला मुख्यालय पर रविवार को राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय समारोह का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर शहर में एक विशाल देशभक्ति रैली निकाली गई, जिसमें स्कूली बच्चों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली के दौरान स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई गई और रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत टोंक प्रभारी मंत्री एवं ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर और जिला कलेक्टर द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि देने से हुई। समारोह में देशभक्ति के नारों और वंदे मातरम के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा।

नरेश मीणा पर मंत्री नागर का पलटवार

इस मौके पर मंत्री हीरा लाल नागर ने अपने संबोधन में कहा कि ‘वंदे मातरम’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह राष्ट्र के सम्मान और आत्मसम्मान का प्रतीक है, जिसने भारत की आजादी की लड़ाई में लाखों लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस गीत को सुनकर असंख्य युवाओं ने हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमा था।

नागर ने अपने भाषण में अंता उपचुनाव को लेकर विपक्ष पर तीखा वार किया। उन्होंने कहा, “नरेश मीणा की भाषा पर जनता जवाब देगी। जो लोग बड़बोली भाषा बोलते हैं, जनता उन्हें नकार देगी।” मंत्री नागर ने कहा कि लोकतंत्र में संवाद और विचार-विमर्श जरूरी है, लेकिन किसी की मर्यादा लांघने वाली भाषा को जनता कभी स्वीकार नहीं करती।

उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा अंता उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विकास की नीतियों को आगे बढ़ाएगी। नागर ने कहा कि भाजपा का काम जनता के विश्वास और सेवा पर आधारित है, जबकि विपक्ष केवल भ्रम फैलाने का काम करता है।

वंदे मातरम समारोह में देशभक्ति की झलक

टोंक के जिला कलेक्ट्रेट परिसर से लेकर कृषि ऑडिटोरियम तक निकली रैली में छात्र-छात्राएं, प्रशासनिक अधिकारी और आमजन हाथों में तिरंगा लिए हुए ‘वंदे मातरम’ के जयकारे लगाते दिखाई दिए। रैली के समापन पर शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई

कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर के साथ जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल पर आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया।

भाजपा नेताओं ने वंदे मातरम की महत्ता पर डाली रोशनी

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान ने कहा कि भारत के राष्ट्रीय सम्मान के प्रतीक राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने पर देशभर में हर्ष और उत्साह का माहौल है। उन्होंने कहा कि यह गीत भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक है, जिसने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देशभक्ति की भावना को नई ऊर्जा दी।

चौहान ने कहा कि टोंक की यह भूमि हमेशा से देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रही है और आज का यह आयोजन उसी गौरवशाली परंपरा का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे देश की संस्कृति और स्वदेशी मूल्यों को अपनाएं।

अंता उपचुनाव पर राजनीतिक गर्माहट

समारोह के बीच अंता उपचुनाव को लेकर भी माहौल राजनीतिक रूप से गरमाया रहा। मंत्री हीरा लाल नागर के बयान को भाजपा के आत्मविश्वास से जोड़कर देखा जा रहा है। जहां भाजपा अपने प्रत्याशी मोरपाल सुमन को जिताने के लिए पूरा जोर लगा रही है, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया भी मतदाताओं के बीच सक्रिय हैं।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading