शोभना शर्मा। भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने पर्यटकों के लिए एक खास अंतरराष्ट्रीय यात्रा योजना की घोषणा की है। इसके तहत यात्रियों को थाईलैंड के बैंकाक और पटाया में नया साल मनाने का शानदार मौका मिलेगा। यह यात्रा 28 दिसंबर 2025 से जयपुर से शुरू होगी और 6 दिन 5 रात तक चलेगी। इस पैकेज की कीमत 57,730 रुपये प्रति व्यक्ति (डबल ऑक्यूपेंसी आधार पर) तय की गई है, जिसमें हवाई यात्रा से लेकर होटल, भोजन और पर्यटन स्थलों का भ्रमण सभी कुछ शामिल है।
थाईलैंड में नया साल मनाने का सुनहरा अवसर
IRCTC ने इस टूर को खास तौर पर नववर्ष के अवसर पर तैयार किया है ताकि भारतीय पर्यटक नए साल का स्वागत विदेश में करते हुए खूबसूरत पलों का आनंद उठा सकें। इस पैकेज के तहत बैंकाक और पटाया के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाएगी। टूर में शामिल सभी यात्रियों को जयपुर एयरपोर्ट से सीधी उड़ान के जरिए बैंकाक ले जाया जाएगा, जहां से पूरे भ्रमण की शुरुआत होगी।
टूर की विशेषताएं और सुविधाएं
इस थाईलैंड टूर पैकेज में यात्रियों के लिए कई विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं ताकि यात्रा आरामदायक और यादगार रहे। आइए जानें इस पैकेज में क्या-क्या शामिल है –
जयपुर से आने-जाने की हवाई यात्रा – यात्रियों के लिए आने-जाने का एयर टिकट पैकेज में शामिल है।
थ्री-स्टार श्रेणी के होटल – ठहरने की व्यवस्था थाईलैंड के बेहतरीन 3-स्टार होटलों में की गई है।
भोजन की व्यवस्था – रोजाना नाश्ता, लंच और डिनर की सुविधा इंडियन रेस्टोरेंट्स में उपलब्ध रहेगी।
मुख्य पर्यटन स्थलों का भ्रमण – वातानुकूलित डिलक्स बसों द्वारा दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा।
प्रवेश शुल्क और गाइड – सभी प्रमुख स्थानों के प्रवेश टिकट और प्रोफेशनल टूर गाइड की सुविधा दी जाएगी।
यात्रा बीमा – यात्रा के दौरान बीमा सुविधा भी इस पैकेज में शामिल है।
इन स्थलों का कराया जाएगा भ्रमण
IRCTC के इस टूर में यात्रियों को बैंकाक और पटाया के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाएगी।
बैंकाक में घूमने के प्रमुख स्थल –
सफारी वर्ल्ड और मरीन पार्क – यह बैंकाक का सबसे प्रसिद्ध एडवेंचर और वाइल्डलाइफ पार्क है।
चाओफ्राया रिवर क्रूज राइड – नदी की लहरों पर डिनर क्रूज का अनुभव यात्रियों के लिए यादगार रहेगा।
टेंपल एंड सिटी टूर – बैंकाक के प्रसिद्ध बौद्ध मंदिरों और ऐतिहासिक स्थलों की सैर कराई जाएगी।
पटाया में आकर्षक स्थान –
कोरल आइलैंड टूर – समुद्र तट पर वाटर स्पोर्ट्स और बीच गतिविधियों का लुत्फ़।
अलकाजार शो या टिफनी शो – थाईलैंड के पारंपरिक डांस और म्यूज़िकल शो का अनुभव।
टीसीएस टैक्स रिफंड की सुविधा भी मिलेगी
IRCTC के अपर महाप्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि इस टूर में अधिकतम 35 यात्रियों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पैकेज की कुल कीमत में से 5 प्रतिशत टीसीएस टैक्स लिया जाएगा, लेकिन यात्रियों को आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने पर यह टैक्स वापस मिल जाएगा। इससे यात्रियों को वित्तीय रूप से अतिरिक्त राहत मिलेगी और टूर और भी किफायती हो जाएगा।
IRCTC का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना
IRCTC लगातार देश-विदेश में पर्यटक यात्राओं को बढ़ावा देने के लिए आकर्षक पैकेज पेश कर रहा है। इससे न केवल भारतीय पर्यटकों को विदेश यात्रा का किफायती विकल्प मिलता है, बल्कि भारत की पर्यटन सेवाओं की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साख भी बढ़ती है। थाईलैंड टूर पैकेज का यह ऑफर उन लोगों के लिए खास है जो नया साल विदेश में मनाने का सपना रखते हैं लेकिन बजट की वजह से पीछे रह जाते हैं।

