latest-newsदेशबांसवाड़ाराजस्थान

राजस्थान के पचपदरा के पेट्रो जोन में शुरू हुआ भूखंड आवंटन

राजस्थान के पचपदरा के पेट्रो जोन में शुरू हुआ भूखंड आवंटन

शोभना शर्मा। राजस्थान में उद्योग और रोजगार के क्षेत्र में एक नई शुरुआत हो रही है। राज्य सरकार की औद्योगिक नीतियों को आगे बढ़ाते हुए राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (रीको) ने बालोतरा जिले के पचपदरा स्थित राजस्थान पेट्रो जोन (आरपीजेड) में भूमि आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। यह जोन एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) के पास स्थापित किया गया है और इसे प्रदेश के औद्योगिक विकास का नया हब माना जा रहा है।

रीको ने हाल ही में डायरेक्ट अलॉटमेंट स्कीम 2025 के तहत पॉलिमर आधारित उद्योगों को 11 प्लॉट आवंटित किए हैं। इन उद्योगों से लगभग 65 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है। रिफाइनरी में जल्द ही वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होने वाला है, जिसके चलते कई उद्यमी इस क्षेत्र में अपने उद्योग लगाने की तैयारी में हैं। यह उद्योग रिफाइनरी से प्राप्त डाउनस्ट्रीम उत्पादों को कच्चे माल के रूप में इस्तेमाल करेंगे, जिससे स्थानीय स्तर पर औद्योगिक गतिविधियों को गति मिलेगी।

25 नए एमओयू से 200 करोड़ रुपये का निवेश संभव

इन 11 प्लॉटों के अतिरिक्त, करीब 25 उद्यमियों ने पेट्रोकेमिकल और प्लास्टिक उद्योगों की स्थापना के लिए एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए हैं। इन प्रस्तावों से लगभग 200 करोड़ रुपये का निवेश संभावित है। रीको अधिकारियों का कहना है कि इन इकाइयों से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अनेक अवसर प्राप्त होंगे और बालोतरा-पचपदरा क्षेत्र राजस्थान के प्रमुख औद्योगिक कॉरिडोर के रूप में उभरेगा।

राज्य सरकार की ‘निवेश मित्र नीति’ के तहत उद्यमियों को सभी आवश्यक अनुमतियां और सुविधाएं सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से दी जा रही हैं। इससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और प्रदेश में औद्योगिक माहौल और मजबूत हुआ है।

प्राकृतिक गैस और पेट्रोकेमिकल उत्पादन में नया आयाम

राजस्थान पहले से ही कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस उत्पादन में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। अब पचपदरा का राजस्थान पेट्रो जोन इस उपलब्धि को आगे बढ़ाते हुए राज्य को पेट्रोकेमिकल और प्लास्टिक निर्माण के क्षेत्र में भी नई पहचान दिलाने जा रहा है।

एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी से निकलने वाले विभिन्न उप-उत्पाद (by-products) का उपयोग कर यहां पेट्रोकेमिकल, रबर, पॉलिमर प्रोसेसिंग, तकनीकी वस्त्र (technical textiles) और फार्मास्यूटिकल उद्योगों की स्थापना की संभावनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। यह औद्योगिक विकास स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देगा।

छोटे उद्यमियों को “प्लग एंड प्ले” सुविधा का लाभ

रीको ने छोटे और मध्यम उद्यमियों (MSMEs) को प्रोत्साहन देने के लिए “प्लग एंड प्ले फैक्ट्री शेड्स” की योजना भी शुरू की है। इस योजना के तहत करीब 3 करोड़ रुपये लागत के आठ फैक्ट्री शेड्स निर्माणाधीन हैं। इन शेड्स का उद्देश्य यह है कि उद्यमी बिना समय गंवाए तुरंत उत्पादन शुरू कर सकें।

इन इकाइयों को कच्चे माल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसके साथ ही क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति, सड़क कनेक्टिविटी, और जल वितरण जैसी बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता के साथ विकसित किया जा रहा है।

बेहतर कनेक्टिविटी और निवेश के अनुकूल माहौल

पचपदरा का यह राजस्थान पेट्रो जोन एचआरआरएल रिफाइनरी से मात्र 12 किलोमीटर दूर स्थित है। यह अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे और राष्ट्रीय राजमार्ग-25 से भी सीधे जुड़ा हुआ है, जिससे परिवहन और लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में बड़ी सुविधा मिलेगी।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading