latest-newsदेशराजनीतिराजस्थान

बीकानेर में 29 अक्टूबर को होगा RLP का शक्ति प्रदर्शन

बीकानेर में 29 अक्टूबर को होगा RLP का शक्ति प्रदर्शन

शोभना शर्मा। राजस्थान की सियासत में एक बार फिर हनुमान बेनीवाल अपनी राजनीतिक ताकत दिखाने की तैयारी में हैं। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के स्थापना दिवस के मौके पर 29 अक्टूबर को बीकानेर में एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है। पार्टी प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार (26 अक्टूबर) को हनुमानगढ़ पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और समर्थकों से बड़ी संख्या में बीकानेर पहुंचने की अपील की।

हनुमानगढ़ में उनके स्वागत के दौरान माहौल पूरी तरह राजनीतिक रंग में रंगा नजर आया। विभिन्न समाजों और संगठनों ने फूलों की वर्षा कर बेनीवाल का अभिनंदन किया। युवाओं ने 101 किलो फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया और पार्टी के झंडे लहराते हुए नारे लगाए। बेनीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि बीकानेर का यह कार्यक्रम राजस्थान की राजनीति में नई दिशा तय करेगा।

RLP स्थापना दिवस पर 7 संकल्प लेगी पार्टी

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि 29 अक्टूबर को बीकानेर में आयोजित आरएलपी स्थापना दिवस कार्यक्रम में पार्टी प्रदेश के समग्र विकास के लिए सात संकल्प लेगी। इनमें किसानों, युवाओं, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार मुक्त शासन जैसे विषयों पर स्पष्ट नीति पेश की जाएगी। उन्होंने कहा कि आरएलपी जनआकांक्षाओं को पूरा करने वाली पार्टी है और यह राजस्थान को राजनीतिक विकल्प देने के लिए काम कर रही है।

बेनीवाल ने दावा किया कि बीकानेर की रैली प्रदेश में पार्टी की नई ऊर्जा का प्रतीक बनेगी। उन्होंने कहा कि अब जनता भाजपा और कांग्रेस से ऊब चुकी है और आरएलपी ही वास्तविक जनप्रतिनिधित्व की भूमिका निभा रही है।

बेनीवाल का कांग्रेस-भाजपा पर तीखा हमला

हनुमान बेनीवाल ने पत्रकारों से बातचीत में राज्य सरकार और विपक्ष दोनों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि “राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा मिलकर जनता को लूटने में लगी हुई हैं।”
बेनीवाल के अनुसार, भले ही दोनों पार्टियां मंच पर एक-दूसरे की आलोचना करती हैं, लेकिन पर्दे के पीछे एक-दूसरे के हित साधने में लगी रहती हैं।

उन्होंने हाल ही में हुए आईपीएस अधिकारियों के तबादलों पर सवाल उठाते हुए कहा कि “भजनलाल सरकार उन्हीं अधिकारियों को इनाम दे रही है जिन्होंने गहलोत सरकार को बचाने में भूमिका निभाई थी।”
इसके साथ ही बेनीवाल ने पेपर लीक प्रकरण को लेकर भी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “आज तक किसी कांग्रेस नेता पर कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे यह साबित होता है कि दोनों पार्टियां जनता के हितों से ज्यादा एक-दूसरे को बचाने में लगी हैं।”

युवाओं और किसानों को जोड़ेगी आरएलपी

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि बीकानेर में होने वाला यह कार्यक्रम युवाओं और किसानों की एकता का प्रतीक होगा। उन्होंने दावा किया कि आरएलपी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो गांव-ढाणी से लेकर विधानसभा तक किसानों और बेरोजगार युवाओं की आवाज बुलंद कर रही है।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए पार्टी राज्य में अपनी मजबूती दिखाएगी और आने वाले चुनावों के लिए रणनीति का ऐलान भी किया जाएगा। बेनीवाल ने समर्थकों से अपील की कि वे बीकानेर पहुंचकर “जनशक्ति को राजनीतिक शक्ति” में बदलने में योगदान दें।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading