latest-news

बॉलीवुड और टीवी जगत के अभिनेता सतीश शाह का 74 वर्ष की उम्र में निधन

बॉलीवुड और टीवी जगत के अभिनेता सतीश शाह का 74 वर्ष की उम्र में निधन

मनीषा शर्मा। भारतीय फिल्म और टेलीविजन जगत के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया। 74 वर्षीय अभिनेता पिछले कुछ समय से किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था, जिसके बाद वे स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने से उनका निधन हो गया। उनके मैनेजर ने जानकारी दी कि सतीश शाह का पार्थिव शरीर फिलहाल हिंदुजा अस्पताल में ही रखा गया है और उनका अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा।

अंतिम समय तक सक्रिय थे सतीश शाह

करीब चार दशक से ज्यादा समय तक भारतीय मनोरंजन जगत में सक्रिय रहे सतीश शाह अपने हास्य अभिनय और बहुमुखी प्रतिभा के लिए जाने जाते थे। वे हाल ही में पूरी तरह स्वस्थ होकर काम पर लौटने की तैयारी कर रहे थे। उनके करीबी दोस्त और फिल्ममेकर विवेक शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह ही सतीश शाह से उनकी बातचीत हुई थी। उन्होंने कहा, “वो रोज मुझसे चैट करते थे, सुबह उन्होंने अपनी सेल्फी भेजी और बोले थे कि देख, मैंने 20-22 किलो वजन घटा लिया है, अब मैं कितना हैंडसम लग रहा हूं। नवंबर से हम काम शुरू करेंगे।” लेकिन, दोपहर में अचानक खाना खाने के बाद वे गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। यह खबर फैलते ही बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई।

पीएम मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सतीश शाह के निधन पर गहरा दुख जताते हुए लिखा — “सतीश शाह जी के निधन से अत्यंत दुखी हूं। वो भारतीय मनोरंजन जगत के एक सच्चे दिग्गज के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे। उनकी सहज हास्य प्रतिभा और यादगार अभिनय ने अनगिनत लोगों के जीवन में मुस्कान बिखेरीं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं।”

जॉनी लीवर बोले — “40 साल पुराने दोस्त खो दिए”

कॉमेडियन जॉनी लीवर ने अपने करीबी दोस्त के निधन पर भावुक होकर कहा, “सतीश मेरे 40 साल पुराने दोस्त थे। उन्होंने संघर्ष के दौर में भी कभी अपना हास्य नहीं खोया। डेढ़ महीने पहले ही कोलकाता में उनका ट्रांसप्लांट हुआ था। वे पूरी तरह ठीक थे, लेकिन अचानक खाना खाने के बाद गिर पड़े। यह बहुत दुखद है।”

साथियों ने जताया दुख: “जिंदगी और ह्यूमर से भरे इंसान”

सतीश शाह के लोकप्रिय टीवी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में उनके साथ काम कर चुके अभिनेता राजेश कुमार ने कहा,
“ये मेरे लिए सबसे कठिन घड़ी है। ऐसा लग रहा है जैसे मैंने अपने पिता को खो दिया हो। वे जिंदगी और ह्यूमर से भरपूर इंसान थे, जिन्होंने हर चीज को चुनौती दी और अपनी एक अमिट छाप छोड़ी।” सतीश शाह की सहजता और विनम्र स्वभाव के कारण इंडस्ट्री में हर कोई उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखता था।

सतीश शाह का फिल्मी और टीवी करियर

सतीश शाह का जन्म मुंबई के मांडवी में हुआ था। उन्होंने जेवियर कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की और इसके बाद पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से अभिनय की शिक्षा ली। उन्होंने 1970 में फिल्म ‘भगवान परशुराम’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। 1970 से लेकर 2014 तक वे बॉलीवुड की अनेक सफल फिल्मों का हिस्सा रहे। उनकी प्रमुख फिल्मों में शामिल हैं —

  • मैं हूं ना (2004)

  • कल हो ना हो (2003)

  • फना (2006)

  • ओम शांति ओम (2007)

  • दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी फिल्में, जिनमें उन्होंने सहायक लेकिन यादगार किरदार निभाए।

टीवी पर उन्होंने 1984 में ‘ये जो है जिंदगी’ से डेब्यू किया। इस शो में उन्होंने 55 एपिसोड में 55 अलग-अलग किरदार निभाकर अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया। इसके अलावा उन्होंने फिल्मी चक्कर, घर जमाई, टॉप 10, और सबसे चर्चित शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में भी शानदार भूमिकाएं निभाईं। साल 2008 में वे अर्चना पूरन सिंह के साथ टीवी शो ‘कॉमेडी सर्कस’ में बतौर जज नजर आए।

पारिवारिक जीवन

सतीश शाह ने 1972 में डिजाइनर मधु शाह से शादी की थी। दोनों का रिश्ता चार दशक से अधिक चला। मधु शाह हमेशा उनके साथ खड़ी रहीं और मुश्किल दौर में भी सतीश का साथ नहीं छोड़ा।

दिग्गज अभिनेता, जो पीढ़ियों के दिल में रहेंगे

सतीश शाह न केवल अपने अभिनय के लिए जाने जाते थे, बल्कि उनकी कॉमिक टाइमिंग, डायलॉग डिलीवरी, और आवाज़ की अनोखी शैली ने उन्हें दर्शकों का चहेता बना दिया था। ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के इंद्रवदन साराभाई का किरदार आज भी भारतीय टीवी इतिहास के सबसे लोकप्रिय किरदारों में गिना जाता है। उनका जाना भारतीय मनोरंजन जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। सतीश शाह ने अपने अभिनय से जो हंसी और यादें छोड़ी हैं, वे हमेशा दर्शकों के दिलों में जिंदा रहेंगी।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading