मनीषा शर्मा। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 15 अक्टूबर को RAS 2023 परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया। इस बार 972 पदों के लिए हुए चयन में कई प्रतियोगियों ने अपनी मेहनत से सफलता का परचम लहराया। वहीं जयपुर ग्रामीण के बराला गांव की दो बहनों — शीलू धाभाई और नीतू धाभाई — ने एक साथ परीक्षा में सफलता हासिल कर इतिहास रच दिया है। दोनों बहनें अब अफसर बनकर अपने क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन करेंगी।
शीलू और नीतू धाभाई की बड़ी उपलब्धि
जयपुर जिले के बस्सी क्षेत्र की ग्राम पंचायत बराला निवासी शीलू धाभाई और नीतू धाभाई ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। अति पिछड़ा वर्ग (MBC) श्रेणी में शीलू धाभाई ने दूसरी रैंक और उनकी बहन नीतू धाभाई ने छठी रैंक हासिल की है। दोनों बहनों ने एक साथ सफल होकर न सिर्फ अपने परिवार को गर्व महसूस कराया बल्कि पूरे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं।
गांव में जश्न का माहौल
रिजल्ट की घोषणा के बाद से बराला गांव में जश्न का माहौल है। जैसे ही शीलू और नीतू की सफलता की खबर गांव पहुंची, ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई। परिवारजनों ने भी बेटियों का सम्मान किया और उन्हें गले लगाकर बधाइयां दीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सफलता से गांव के युवाओं में नई ऊर्जा आई है और अब वे भी प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होंगे।
सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़
शीलू और नीतू धाभाई की सफलता पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी बधाइयों की झड़ी लग गई है। क्षेत्र के लोग ही नहीं, बल्कि राज्य भर से लोग उनकी मेहनत और लगन की सराहना कर रहे हैं। कई प्रतियोगी छात्रों ने भी उन्हें रोल मॉडल बताया है।
प्रदेश में प्रेरणादायी उदाहरण
इस सफलता ने यह दिखा दिया है कि लगन, मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों का इस प्रतिष्ठित परीक्षा में चयन होना राजस्थान के युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बन गया है।
कुशल चौधरी ने इस परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है, जबकि अंकिता पराशर ने दूसरा और परमेश्वर चौधरी ने तीसरा स्थान हासिल किया है। लेकिन बराला गांव की इन दो बहनों की उपलब्धि ने भी पूरे प्रदेश में खास पहचान बनाई है।