मनीषा शर्मा। देश में रेलवे यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में एक अहम कदम आज से शुरू होने जा रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव गुरुवार को जयपुर प्रवास पर रहेंगे और इस दौरान रेलवे की कई नई सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे। विशेष रूप से 65 छोटे और मध्यम रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं की शुरुआत की जाएगी।
खातीपुरा स्टेशन से होगा लोकार्पण
रेल मंत्री सुबह करीब 10 बजे खातीपुरा रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, जहां से वे यात्री सुविधाओं का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण ने बताया कि इन सुविधाओं में नए प्लेटफॉर्म का निर्माण, प्लेटफॉर्म का उन्नयन और विस्तार तथा एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली (Integrated Passenger Information System) शामिल है।
इस परियोजना के तहत यात्रियों को स्टेशनों पर अधिक आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा अनुभव देने का प्रयास किया जा रहा है। छोटे और मध्यम स्टेशनों को बेहतर ढंग से विकसित करने पर रेलवे विशेष ध्यान दे रहा है ताकि ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के यात्रियों को भी बड़े स्टेशनों जैसी सुविधाएं मिल सकें।
जयपुर-असारवा एक्सप्रेस में नई सुविधा
कार्यक्रम के दौरान जयपुर-असारवा एक्सप्रेस में प्रिटेंड कंबल कवर सुविधा की भी शुरुआत की जाएगी। यह सुविधा फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू की जा रही है। इसके तहत एसी श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को बेडरोल के साथ एक विशेष कवर दिया जाएगा, जिसका वे अपने अनुसार उपयोग कर सकेंगे। यह सुविधा ट्रेन में स्वच्छता और यात्रियों के आराम को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे देश का पहला जोन बन जाएगा जहां यह सुविधा लागू की जा रही है। सफल पायलट के बाद इसे अन्य ट्रेनों में भी चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा और बाद में देशभर में इसका विस्तार किया जाएगा।
आत्मनिर्भर भारत अभियान कार्यक्रम में भी होंगे शामिल
रेल मंत्री वैष्णव आज जयपुर में आयोजित होने वाले दो अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे, जो आत्मनिर्भर भारत अभियान से जुड़े हैं। इन कार्यक्रमों का आयोजन सोढाला और अंबाबाड़ी में किया जाएगा, जहां वे मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे।
रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण की दिशा में बड़ा कदम
इस पहल के साथ भारतीय रेलवे का उद्देश्य यात्रियों को न सिर्फ आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है बल्कि स्टेशनों को स्वच्छ, सुरक्षित और तकनीकी रूप से उन्नत बनाना भी है। एकीकृत सूचना प्रणाली के जरिए यात्रियों को रीयल-टाइम जानकारी मिल सकेगी, जिससे उनकी यात्रा और भी आसान हो जाएगी।
रेलवे के इस कदम से यात्रियों को यात्रा के दौरान बेहतर अनुभव मिलेगा और छोटे स्टेशनों पर भी भीड़ प्रबंधन और यात्री सुविधाओं में सुधार की उम्मीद की जा रही है।