latest-newsअजमेरराजस्थान

RAS 2023 Final Result घोषित: टॉप-3 में अजमेर के ही उम्मीदवार

RAS 2023 Final Result घोषित: टॉप-3 में अजमेर के ही उम्मीदवार

मनीषा शर्मा। Rajasthan Public Service Commission (RPSC) ने बहुप्रतीक्षित RAS 2023 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार टॉप-3 पोजिशन पर अजमेर के उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है। अजमेर के कौशल चौधरी ने फर्स्ट रैंक हासिल कर जिले का नाम गौरवान्वित किया है। टॉप-10 में अजमेर और नागौर से 3-3 उम्मीदवार शामिल हैं। वहीं जयपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ और बीकानेर के 1-1 उम्मीदवारों ने भी अपनी जगह बनाई है।

इस रिजल्ट के साथ ही प्रदेश को 972 नए अफसर मिलने का रास्ता साफ हो गया है। 14 अक्टूबर को इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी होने के बाद 15 अक्टूबर की शाम आयोग ने अंतिम परिणाम घोषित कर दिया। यह वैकेंसी 28 जून 2023 को निकाली गई थी और अब भर्ती प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।

आरएएस-2023 भर्ती प्रक्रिया की पूरी टाइमलाइन

Rajasthan Public Service Commission ने आरएएस-2023 भर्ती का विज्ञापन 28 जून 2023 को जारी किया था। शुरुआती चरण में कुल 905 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिसमें राज्य सेवा के 424 और अधीनस्थ सेवा के 481 पद शामिल थे। बाद में पदों की संख्या बढ़ाकर 972 (राज्य सेवा के 491 और अधीनस्थ सेवा के 481) कर दी गई। आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक चली।

इसके बाद प्री और मेंस परीक्षा का आयोजन हुआ। फिर इंटरव्यू 14 अक्टूबर को संपन्न किए गए और उसी के बाद 15 अक्टूबर की शाम को आयोग ने फाइनल परिणाम घोषित कर दिया। इस परीक्षा प्रक्रिया में प्रदेशभर के हजारों अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।

आरएएस-2024 भर्ती प्रक्रिया भी जारी

एक तरफ जहां RAS-2023 की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो गई है, वहीं दूसरी ओर RAS 2024 परीक्षा की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। इस भर्ती के लिए 2 सितंबर 2024 को विज्ञापन जारी हुआ था और 18 अक्टूबर तक 6 लाख 75 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे।

2 फरवरी 2025 को प्री परीक्षा हुई थी, जिसमें 3 लाख 75 हजार 657 अभ्यर्थी शामिल हुए। 20 फरवरी को रिजल्ट घोषित किया गया और 21 हजार 539 अभ्यर्थियों को मेंस परीक्षा के लिए चुना गया। 17 और 18 जून 2025 को मेंस परीक्षा आयोजित की गई।

8 अक्टूबर 2025 को मेंस का रिजल्ट जारी हुआ, जिसमें 2461 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए चुना गया है। अब जल्द ही इंटरव्यू की डेट घोषित होने की उम्मीद है। इस भर्ती के तहत कुल 1096 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिसमें 428 पद राज्य सेवा के और 668 पद अधीनस्थ सेवा के हैं।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading