शोभना शर्मा। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने मंगलवार को सांख्यिकी विभाग में सांख्यिकी अधिकारी (Statistical Officer) के 113 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित योग्यता और पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा।
विस्तृत जानकारी जैसे – शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार आरक्षण, आयु सीमा, वेतनमान और परीक्षा पैटर्न आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
आवेदन की तिथि और प्रक्रिया
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 26 नवंबर 2025 की मध्यरात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे, ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होंगे।
भर्ती परीक्षा की तिथि और परीक्षा केंद्रों की जानकारी आयोग द्वारा बाद में जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आवेदन की अंतिम तिथि से पहले ही अपनी जानकारी भर लें ताकि तकनीकी परेशानी से बचा जा सके।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
उम्मीदवार सबसे पहले RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।
इसके बाद सिटिजन ऐप (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal पर क्लिक करें।
यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना अनिवार्य है।
OTR के लिए उम्मीदवार को अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी या समकक्ष परीक्षा की जानकारी, और किसी एक पहचान पत्र (आधार, पैन, वोटर आईडी, या ड्राइविंग लाइसेंस) का विवरण व दस्तावेज अपलोड करना होगा।
OTR पूरा होने के बाद उम्मीदवार अपने OTR नंबर के माध्यम से लॉगिन कर भर्ती पोर्टल से आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण बात यह है कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रोफाइल में बाद में कोई संशोधन संभव नहीं होगा, इसलिए आवेदन करने से पहले सभी विवरण ध्यानपूर्वक भरें।
योग्यता और वर्गवार विवरण
भर्ती विज्ञापन के अनुसार, उम्मीदवारों को संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री (Post Graduation) या आयोग द्वारा निर्धारित समकक्ष योग्यता होना आवश्यक है। आरक्षण, आयु सीमा और परीक्षा शुल्क से जुड़ी सभी जानकारी आयोग की वेबसाइट पर दी गई है।