शोभना शर्मा। राजस्थान की राजधानी जयपुर से सटे कोटपूतली क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। जयपुर ग्रामीण से सांसद राव राजेंद्र सिंह की तबीयत मंगलवार को अचानक बिगड़ गई। वे कोटपूतली के भोनावास गांव में शहीद अग्निवीर जवान भीम सिंह शेखावत की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे।
जानकारी के अनुसार, जब सांसद राव राजेंद्र सिंह शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए पुष्प चक्र अर्पित कर रहे थे, तभी उन्हें चक्कर आया और वे वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों, स्थानीय प्रशासन और उनके निजी स्टाफ ने तुरंत उन्हें संभाला और पास के पावटा अस्पताल पहुंचाया।
गंभीर हालत में SMS अस्पताल रेफर किया गया
पावटा अस्पताल में प्राथमिक इलाज के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि उनकी ब्लड प्रेशर (BP) की स्थिति असामान्य है। इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल रेफर कर दिया गया।
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, उन्हें शाम तक SMS अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनकी हार्ट और ब्लड प्रेशर की जांच कर रही है। डॉक्टरों ने बताया कि सांसद की तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और उन्हें निगरानी में रखा गया है।
घटना के समय मौजूद थे कई जनप्रतिनिधि
घटना के समय वहां बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामीण मौजूद थे। शहीद भीम सिंह शेखावत की पार्थिव देह मंगलवार सुबह उत्तराखंड से उनके पैतृक गांव भोनावास पहुंची थी। इस मौके पर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।
जब सांसद राव राजेंद्र सिंह की तबीयत बिगड़ी तो अंतिम यात्रा स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद पुलिस और सुरक्षा कर्मियों ने व्यवस्था संभाली और तत्काल एंबुलेंस की मदद से सांसद को अस्पताल पहुंचाया।
परिवार और समर्थक पहुंचे SMS अस्पताल
खबर मिलते ही सांसद के परिजन और समर्थक जयपुर स्थित SMS अस्पताल पहुंच गए। चिकित्सा विभाग के सूत्रों के अनुसार, उनकी स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन डॉक्टर लगातार जांच कर रहे हैं।
सांसद के कार्यालय से भी जानकारी दी गई है कि वे अब चिकित्सकों की निगरानी में हैं और हालत स्थिर है। उनके स्वास्थ्य को लेकर लगातार अपडेट लिया जा रहा है।
डॉक्टरों की टीम कर रही निगरानी
SMS अस्पताल प्रशासन ने सांसद के इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम गठित की है, जिसमें कार्डियोलॉजी और जनरल मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक शामिल हैं। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, यह ब्लड प्रेशर की अचानक गिरावट के कारण हुआ स्वास्थ्य संकट था।
डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें कुछ घंटे तक ऑब्ज़र्वेशन में रखा जाएगा और जरूरत पड़ने पर आगे की जांच की जाएगी।
सांसद की तबीयत में सुधार, समर्थकों ने की दुआ
देर रात तक मिली जानकारी के अनुसार, राव राजेंद्र सिंह की तबीयत में सुधार हो रहा है। SMS अस्पताल की टीम लगातार उनकी देखरेख कर रही है। उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
राजस्थान के कई जनप्रतिनिधियों ने भी सोशल मीडिया पर सांसद के स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।