मनीषा शर्मा। फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए Indian Railways ने जयपुर और हावड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की है। दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्व जैसे अवसरों पर यात्रियों की भीड़ को संभालने और अतिरिक्त यात्रा सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे ने हावड़ा-खातीपुरा (जयपुर)-हावड़ा पूजा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
यह ट्रेन यात्रा के दौरान बैण्डेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, शेखपुरा, नवादा, तिलैया, गया, सासाराम, पं. दीनदयाल उपाध्याय, सुबेदारगंज, गोविन्दपुरी, इटावा, फतेहाबाद, शमशाबाद टाउन, आगराकैंट, भरतपुर, बांदीकुई और दौसा स्टेशनों पर ठहरेगी। इस सेवा में कुल 22 कोच लगाए गए हैं, जिनमें 4 थर्ड एसी, 10 सेकंड एसी, 6 जनरल कोच और 2 गार्ड डिब्बे शामिल हैं।
निर्धारित शेड्यूल
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 03007 हावड़ा-खातीपुरा (जयपुर) पूजा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 12 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। इसके अलावा यह ट्रेन 19 अक्टूबर, 26 अक्टूबर और 2 नवंबर को भी चलेगी। हावड़ा से यह ट्रेन रात 11 बजे रवाना होगी और मंगलवार को दोपहर 3:30 बजे जयपुर के खातीपुरा स्टेशन पहुंचेगी।
वहीं गाड़ी संख्या 03008 खातीपुरा (जयपुर)-हावड़ा पूजा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 14 अक्टूबर, 21 अक्टूबर, 28 अक्टूबर और 4 नवंबर को चलेगी। यह ट्रेन सुबह 7:35 बजे खातीपुरा से रवाना होकर बुधवार को शाम 4:50 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
यात्रियों को फेस्टिवल सीजन में बड़ी राहत
त्योहारों के दौरान यात्रा की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने यह विशेष कदम उठाया है। आमतौर पर इस समय में ट्रेनों में सीटें जल्दी फुल हो जाती हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्पेशल ट्रेन के संचालन से यात्रियों को अतिरिक्त विकल्प मिलेगा और भीड़ का दबाव कम होगा।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्री इस ट्रेन में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से टिकट बुक कर सकते हैं। त्योहारों के सीजन में ट्रेनें सुरक्षित और समय पर संचालन के लिए विशेष मॉनिटरिंग की जाएगी ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।