शोभना शर्मा। कोटा से पटना जाने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। सोगरिया से दानापुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन को अब नियमित साप्ताहिक ट्रेन सेवा के रूप में स्वीकृति दे दी गई है। पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, यह ट्रेन अब नई गाड़ी संख्या 19801/19802 के तहत हर सप्ताह संचालित होगी।
पहले यह ट्रेन विशेष सेवा (स्पेशल ट्रेन) के रूप में गाड़ी संख्या 09819/09820 से चलती थी और सप्ताह में केवल एक बार ही कोटा क्षेत्र से बिहार तक यात्रियों को जोड़ती थी। अब इसके नियमित होने से कोटा-बूंदी, बारां और आसपास के जिलों के यात्रियों को बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य भारत तक सीधा रेल मार्ग मिलेगा।
कब चलेगी ट्रेन और कहां होगा ठहराव
नए टाइम टेबल के अनुसार, ट्रेन संख्या 19801 सोगरिया-दानापुर एक्सप्रेस हर सोमवार दोपहर 12:45 बजे सोगरिया से रवाना होगी और मंगलवार सुबह 10:00 बजे दानापुर पहुंचेगी। वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या 19802 दानापुर-सोगरिया एक्सप्रेस हर मंगलवार दोपहर 12:45 बजे दानापुर से चलेगी और बुधवार सुबह 11:00 बजे सोगरिया स्टेशन पहुंचेगी।
यह ट्रेन निम्नलिखित प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी:
बारां, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी, मुड़वारा, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिंवकी, विंध्याचल, पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, बक्सर और आरा। इन ठहरावों के माध्यम से यह ट्रेन राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच सीधी और सुविधाजनक रेल सेवा प्रदान करेगी।
22 एलएचबी कोचों के साथ होगी आधुनिक यात्रा
भारतीय रेलवे ने इस ट्रेन को आधुनिक एलएचबी कोचों से लैस किया है। ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें शामिल हैं:
2 सेकंड एसी कोच
2 थर्ड एसी कोच
7 थर्ड एसी इकोनॉमी कोच
5 स्लीपर कोच
4 जनरल कोच
1 जनरेटर कार
1 एसएलआरडी कोच
एलएचबी कोच न केवल यात्रियों को अधिक आरामदायक सफर प्रदान करते हैं बल्कि उनकी सुरक्षा भी पारंपरिक कोचों की तुलना में अधिक होती है।
विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी राहत
यह नई रेल सेवा खास तौर पर उन यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी जो कोटा में पढ़ाई या नौकरी करते हैं और त्यौहारों या अवकाश के दौरान बिहार और उत्तर प्रदेश लौटते हैं। पहले यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों या अन्य मार्गों से लंबा सफर तय करना पड़ता था।
अब नियमित सेवा मिलने से न केवल टिकट की उपलब्धता में सुधार होगा बल्कि यात्रा समय भी निश्चित रहेगा। इससे व्यापारिक यात्रियों, विद्यार्थियों और सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी।
रेलवे अधिकारियों ने बताया यात्री सुविधाओं का लाभ
पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, सोगरिया-दानापुर ट्रेन को नियमित करने का निर्णय यात्रियों की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए लिया गया है। इस ट्रेन के माध्यम से राजस्थान और बिहार के बीच सीधा रेल मार्ग विकसित होगा।
रेलवे ने बताया कि इस ट्रेन के शुरू होने से कोटा, बूंदी, बारां, सागर, सतना और प्रयागराज के यात्रियों को बिना किसी बदलावा (changeover) के सीधी यात्रा का लाभ मिलेगा। इससे क्षेत्र के विकास और आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी।
समय की बचत और बेहतर कनेक्टिविटी
अब तक कोटा से बिहार पहुंचने के लिए यात्रियों को दिल्ली या प्रयागराज होकर यात्रा करनी पड़ती थी, जिससे समय और खर्च दोनों बढ़ जाते थे। नई ट्रेन सेवा के बाद यात्रियों को सीधा मार्ग मिल जाएगा।
इस ट्रेन की औसत गति और ठहरावों की संरचना इस तरह से की गई है कि यात्रा समय में अनावश्यक देरी न हो। इससे कोटा से पटना (दानापुर) तक का सफर अब 21 घंटे के भीतर पूरा हो सकेगा।
टिकट बुकिंग और आरक्षण की सुविधा
रेलवे ने इस सेवा को नियमित श्रेणी में शामिल करने के बाद अब यात्रियों को IRCTC वेबसाइट, रेलवे काउंटर और मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुकिंग की सुविधा भी प्रदान की है। यात्रियों को स्पेशल किराये के बजाय सामान्य किराये पर टिकट उपलब्ध होंगे, जिससे यात्रा और भी किफायती हो जाएगी। इसके अलावा, रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी श्रेणियों में पर्याप्त सीटें उपलब्ध रहेंगी और त्योहारों के दौरान अतिरिक्त डिब्बे लगाने पर भी विचार किया जा सकता है।


