ऑटोमोबाइलlatest-news

महिंद्रा ने लॉन्च की नई थार फेसलिफ्ट, बेस मॉडल 32 हजार सस्ता

महिंद्रा ने लॉन्च की नई थार फेसलिफ्ट, बेस मॉडल 32 हजार सस्ता

मनीषा शर्मा।  महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी सबसे लोकप्रिय ऑफ-रोड SUV महिंद्रा थार (Mahindra Thar) का फेसलिफ्ट वर्जन 3 अक्टूबर 2025 को लॉन्च कर दिया है। नई थार में कंपनी ने लुक और डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है, लेकिन इंटीरियर और फीचर्स के मामले में इसे काफी हद तक अपडेट किया गया है। खास बात यह है कि इस बार थार का बेस मॉडल पहले की तुलना में 32 हजार रुपए सस्ता हो गया है, जबकि टॉप मॉडल की कीमत थोड़ी बढ़ाई गई है।

डिज़ाइन और लुक – छोटे कॉस्मेटिक अपडेट्स

नई महिंद्रा थार फेसलिफ्ट का एक्सटीरियर डिजाइन लगभग पहले जैसा ही रखा गया है। SUV के मजबूत और मस्कुलर स्टांस को बरकरार रखते हुए कंपनी ने इसमें कॉस्मेटिक अपडेट्स किए हैं, जिससे कार का लुक और प्रीमियम नजर आता है। इसके बावजूद कंपनी ने बड़े डिजाइन बदलावों से परहेज किया है ताकि थार की आइकॉनिक पहचान बनी रहे।

केबिन और फीचर्स – अब और भी एडवांस्ड

महिंद्रा ने इस SUV के केबिन को पहले से ज्यादा आधुनिक बनाने की कोशिश की है। इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जैसे –

  • नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • नया स्टीयरिंग व्हील डिजाइन

  • बेहतर इंटीरियर लेआउट

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसी सेफ्टी सुविधा

इसके अलावा कंपनी ने सॉफ्ट-टॉप वर्जन को हटा दिया है, जिससे अब ग्राहकों को हार्ड-टॉप ऑप्शन पर ही भरोसा करना होगा।

इंजन और परफॉर्मेंस – पुराने लेकिन दमदार विकल्प

नई थार में इंजन के विकल्प पहले जैसे ही रखे गए हैं। ग्राहकों को इसमें टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों का विकल्प मिलेगा। साथ ही इसमें रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) ऑप्शन भी उपलब्ध रहेंगे। इससे ग्राहकों को रोजाना के शहर के सफर से लेकर एडवेंचर ऑफ-रोड ड्राइविंग तक हर जरूरत के हिसाब से पावर मिल सकेगी।

वैरिएंट्स और नाम में बदलाव

महिंद्रा ने इस फेसलिफ्ट के साथ थार के वैरिएंट नामों में भी बदलाव किया है। पहले AX ऑप्शनल और LX के नाम से उपलब्ध थार अब AXT और LXT नामों से बेची जाएगी।

कीमत – बेस मॉडल सस्ता, टॉप मॉडल महंगा

नई थार फेसलिफ्ट की कीमतें इस प्रकार रखी गई हैं –

  • बेस मॉडल (1.5-लीटर डीजल RWD MT): 9.99 लाख रुपए

  • टॉप मॉडल (2.2-लीटर डीजल 4×4 AT): 16.99 लाख रुपए

पिछले मॉडल की शुरुआती कीमत 10.32 लाख रुपए थी, यानी नई थार का बेस मॉडल 32,000 रुपए सस्ता हो गया है। वहीं टॉप मॉडल की कीमत पहले 16.61 लाख रुपए थी, जो अब 38,000 रुपए ज्यादा हो गई है।

बुकिंग और उपलब्धता

महिंद्रा थार फेसलिफ्ट की बुकिंग कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप पर ऑफलाइन दोनों माध्यम से शुरू कर दी गई है। उम्मीद है कि डिलीवरी बहुत जल्द शुरू कर दी जाएगी।

मुकाबला किनसे होगा?

नई महिंद्रा थार का मुकाबला सीधे तौर पर भारत की दो अन्य लोकप्रिय ऑफ-रोड SUVs से होगा –

  • फोर्स गुरखा 3-डोर

  • मारुति जिम्नी

इसके अलावा यह SUV कॉम्पेक्ट सेगमेंट की गाड़ियों जैसे हुंडई क्रेटा, टोयोटा हाइराइडर, मारुति ग्रैंड विटारा, फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक के लिए भी एक आकर्षक ऑफ-रोड विकल्प साबित होती है।

महिंद्रा थार फेसलिफ्ट 2025 उन लोगों के लिए एक बेहतर पैकेज है जो ऑफ-रोडिंग और एडवेंचर ड्राइविंग पसंद करते हैं, लेकिन साथ ही रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए भी एक मॉडर्न SUV चाहते हैं। बेस मॉडल की कीमत घटाकर कंपनी ने इसे और ज्यादा किफायती बना दिया है, जबकि टॉप मॉडल में एडवांस्ड फीचर्स और अपग्रेड्स इसकी प्रीमियम अपील को बढ़ाते हैं।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading