शोभना शर्मा। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा कस्बे में सोमवार रात आयोजित राष्ट्रीय दशहरा मेले में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मशहूर हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी का लाइव शो चल रहा था। सपना चौधरी के ठुमकों को देखने के लिए रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ी और कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाएं चरमरा गईं। शो के दौरान करीब आधी रात को मैदान में बने डोम का एक हिस्सा गिर गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा टल गया।
सपना चौधरी के शो में उमड़ी रिकॉर्ड भीड़
निंबाहेड़ा नगर परिषद की ओर से आयोजित राष्ट्रीय दशहरा मेले का यह आठवां दिन था। मेले की सबसे बड़ी आकर्षण प्रस्तुति के तौर पर सपना चौधरी का परफॉर्मेंस तय किया गया था। जैसे ही सपना के शो की घोषणा हुई, मेले में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। बताया गया कि सामान्य दिनों की तुलना में तीन गुना अधिक लोग मैदान में पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर हजारों लोगों के बैठने और खड़े होने के लिए तीन बड़े डोम बनाए गए थे। इन डोम में क्षमता से ज्यादा लोग मौजूद थे। कुछ लोग पोल पकड़कर खड़े थे, तो कुछ डोम के ऊपर भी चढ़ गए थे। इस स्थिति ने सुरक्षा को लेकर खतरा और बढ़ा दिया।
परफॉर्मेंस शुरू होते ही हादसा
शो की शुरुआत रात करीब 11 बजे हुई। सपना चौधरी ने मंच पर पौने 12 बजे एंट्री ली और अपने लोकप्रिय गानों पर डांस करना शुरू किया। जैसे ही 10-15 मिनट बीते, सामने बने डोम का बायां हिस्सा अचानक टूटकर नीचे गिर गया। डोम गिरते ही दर्शकों में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। कुछ लोग डरे हुए बाहर की ओर भागने लगे, वहीं कुछ दर्शक मंच के करीब चले आए। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति संभालने की कोशिश की।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
जैसे ही हादसा हुआ, मौके पर मौजूद डिप्टी बद्रीलाल राव, एसडीएम विकास पंचोली, आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा और सीआई राम सुमेर मीणा पुलिस बल के साथ तुरंत वहां पहुंचे। अधिकारियों ने मंच पर परफॉर्म कर रहीं सपना चौधरी को सुरक्षित नीचे उतारा। फिर माइक से दर्शकों से अपील की गई कि वे शांति बनाए रखें और धीरे-धीरे मैदान को खाली करें। प्रशासन ने तत्काल कार्यक्रम को रद्द करवा दिया और एहतियातन मैदान को पूरी तरह खाली करवा लिया।
चोटिल नहीं हुआ कोई, डोम की मरम्मत शुरू
हादसे में किसी के घायल न होने की पुष्टि प्रशासन ने की। अधिकारियों का कहना था कि डोम का हिस्सा जमीन से केवल तीन फीट ऊपर गिरा था, इसलिए कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ। गिरते समय डोम के ऊपर और किनारे खड़े लोग समय रहते हट गए, जिसकी वजह से सभी सुरक्षित रहे। रात में ही डोम की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया। वहीं अधिकारियों ने आगे होने वाले कार्यक्रमों को जारी रखने का फैसला किया, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
इस घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि जब आयोजकों को पहले से भीड़ की संभावना थी, तो सुरक्षा इंतजामों को और मजबूत क्यों नहीं किया गया। कई दर्शक बिना सीटों के डोम के पोल और संरचना पर चढ़े हुए थे, जिससे हादसे का खतरा और बढ़ गया था। नगर परिषद के अधिकारियों का कहना है कि आगे से ऐसे आयोजनों में भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और सुरक्षा मानकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
सपना चौधरी के शो की लोकप्रियता
गौरतलब है कि सपना चौधरी हरियाणवी डांस और लोकगीतों की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं। उनका लाइव शो देखने हजारों की भीड़ जुटना आम बात है। निंबाहेड़ा में आयोजित इस दशहरा मेले में भी उनके आने की खबर सुनते ही पूरे इलाके से लोग पहुंच गए थे।


